Alert – 12वीं, ग्रेजुएशन के बाद यहां दाखिले का मौका

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी(AMU) में विभिन्न कोर्स के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

File Pic.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) ने नए सेशन 2017-18 के लिए आवेदन मांगे हैं। बीए से लेकर एलएलएम तक किसी भी कोर्स के लिए आवेदन किया जा सकता है। सभी कोर्स में प्रवेश परीक्षा से एडमिशन दिया जाएगा।

 

इन कोर्स में मौका

  • बैचलर ऑफ आर्ट्स(बीए)
  • बैचलर आॉफ फाइन आर्ट्स(बीएफए)
  • बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) -(नीट स्कोर से एडमिशन)
  • बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस)- (नीट स्कोर से एडमिशन)
  • बैचलर ऑफ रेडिएशन थेरेपी टेक्नोलॉजी(बीआरटीटी)
  • मास्टर ऑफ साइंस(एमएससी)
  • मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी(एमटेक)
  • मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स(एमएफए)
  • मास्टर ऑफ कॉमर्स(एमकॉम)
  • मास्टर ऑफ लॉ(एलएलएम)
  • मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन(एमपीएड)
  • बैचलर ऑफ कॉमर्स(बीकॉम)
  • मास्टर ऑफ आर्ट्स(एमए)

 

किस कोर्स के लिए कितनी आयु सीमा

डिप्लोमा कोर्स – 19 से 21 वर्ष के बीच

ग्रेजुएशन कोर्स – अधिकतम 24 साल

पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स – अधिकतम 27 साल

पीजी डिप्लोमा कोर्स – अधिकतम 29 साल

 

कोर्सवार अनिवार्य योग्यता

  • बीएससी ऑनर्स – 12वीं में भौतिक, रसायन, गणित या बायोलॉजी के साथ कम से कम 55 परसेंट मार्क्स जरूरी।
  • बीए ऑनर्स – 12वीं में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स जरूरी।
  • एमएससी बायोटेक्नोलॉजी – 12वीं और ग्रेजुएशन में बायोलॉजिकल साइंस, फिजिकल साइंस, एग्रीकल्चर, वेटरेनरी साइसं या रसायन विज्ञान में पास होना जरूरी है। बीटेक, एमबीबीएस और बीफार्मा वाले भी आवेदन कर सकते हैं, उनके 55 परसेंट मार्क्स जरूरी हैं।
  • एमबीए – ग्रेजुएशन में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स जरूरी। बीटेक और बीआर्क वालों के लिए भी इंगलिश, फिजिक्स, कैमिस्टी और मैथ्स के साथ कम से कम 50 परसेंट मार्क्स जरूरी हैं।
  • बीए एलएलबी – 12वीं में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स जरूरी हैं।
  • डिप्लोमा नर्सिंग एंड मिडवाइफरी – 12वीं में कम से कम 40 परसेंट मार्क्स जरूरी। इसके लिए आयु सीमा भी 17 से 35 साल है।
  • एमटेक – बीटेक कम से कम 60 परसेंट मार्क्स के साथ पास होना जरूरी।
  • एमएससी – बीएससी में संबंधित कोर्स होना जरूरी है।
  • एमए मास कम्यूनिकेशन – ग्रेजुएशन में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स जरूरी।
  • एमसीए – बैचलर कोर्स में कम से कम 55 परसेंट मार्क्स जरूरी।

 

किस कोर्स के लिए कितनी प्रवेश परीक्षा फीस-

  • बीटेक – 550 रुपये
  • बीटेक और बीआर्क – 650
  • एसएसएससी साइंस व डिप्लोमा इंजीनियरिंग – 450
  • एमएससी बायोटेक – 350
  • बीएड – 350
  • एमबीए, एमबीए आईबी – 550
  • बीए एलएलबी – 550
  • बीकॉम ऑनर्स – 350
  • बीए ऑनर्स – 350
  • बीएससी ऑनर्स – 350
  • एमबीबीएस, बीडीएस – 500
  • एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा – 500
  • एमडीएस – 500
  • डिप्लोमा नर्सिंग – 350
  • बीएससी ऑनर्स – 350
  • एमबीए, एमबीए आईबी – 550
  • बीएड – 350
  • एमसीए, एमटीए – 350
  • डिप्लोमा सीईटी – 350
  • बीई ईवनिंग – 350
  • बीएलआईएसी – 350
  • एमएसडब्ल्यू – 350
  • बीएसडब्ल्यू – 350
  • बीयूएमएस – 350

 

किस कोर्स में आवेदन की कब लास्ट डेट –

  • एमएससी एग्रीकल्चर – 10 अप्रैल 2017
  • एमबीबीएस, बीडीएस – 15 जून 2017
  • एमए, एमटेक, एमकॉम – 17 अप्रैल 2017
  • एलएलएम, बीआरटीटी, एमएससी प्रोग्राम – 18 अप्रैल 2017
  • एमए, बीएफए प्रोग्राम – 12 अप्रैल 2017
  • बीए ऑनर्स, एमपीएड – 19 अप्रैल 2017

 

किस कोर्स की कब प्रवेश परीक्षा-

  • 19 अप्रैल 2017 – डिप्लोमा इन नर्सिंग एंड मिडवाफरी।
  • 23 अप्रैल 2017 – बीएससी ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स, बीए ऑनर्स।
  • 30 अप्रैल 2017 – बीटेक, बीटेक-बीआर्क।
  • 04 मई 2017 – एमएससी बायोटेक्नोलॉजी।
  • 07 मई 2017 – एमबीए, एमबीए आईबी, पीजी डिप्लोमा इन इस्लामिक बैंकिंग एंड फाइनेंस, बीएड।
  • 08 मई 2017 – बीए ऑनर्स फॉरेन लैंग्वेज, बीए एलएलबी।
  • 14 मई 2017 – एसएसएससी साइंस, डिप्लोमा इंजीनियरिंग, एसएसएससी ह्यूमैनिटीज और कॉमर्स स्ट्रीम।
  • 18 मई 2017 – एमएफसी, एमटीए।
  • 20 मई 2017 – डिप्लोमा सीईटी कोर्स।
  • 21 मई 2017 – बीई ईवनिंग, एमसीए।
  • 22 मई 2017 – एमए मास कम्यूनिकेशन।
  • 24 मई 2017 – बीएलआईएससी।
  • 25 मई 2017 – एमएसडब्ल्यू।
  • 04 जून 2017 – बीएसडब्ल्यू।

 

कैसे करें आवेदन

सभी कोर्स में आवेदन ऑनलाइन होंगे। इसके लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट(www.amu.ac.in) पर जाएं। यहां एडमिशन सेक्शन में जाएं। यहां अपने कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ ही फीस भी ऑनलाइन जमा कराएं।

यह भी पढ़ें-

12वीं, ग्रेजुएशन, पीजी के बाद यहां भी दाखिले का मौका

चीन से पढ़ने को लेनी है स्कॉलरशिप तो यहां करें आवेदन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *