मौका – चीन से पढ़ने को लेनी है स्कॉलरशिप तो करें आवेदन

इंडिया-चाइना कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत एडमिशन का मौका

 

अगर आप 12वीं, ग्रेजुएशन, पीजी के बाद आगे की पढ़ाई चीन से करना चाहते हैं तो चीन सरकार ने भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप-2017 की घोषणा की है। इसके लिए 01 अप्रैल 2017 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

 

इन विषयों में पढ़ने का मौका

लैंग्वेज एंड लिट्रेचर – चाइनीज लैंग्वेज एंड लिट्रेचर।

साइंस – इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स, कंप्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग/आर्किटेक्चर, बायोटेक, कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, बायोलॉजी, फिजिक्स और कैमिस्ट्री।

ह्यूमैनिटीज एंड सोशियल साइंस – एनवायरमेंटल स्टडीज, मैनेजमेंट, पॉलिटिकल साइंस विद इंटरनेशनल रिलेशन्स, इकोनोमिक्स, पेंटिंग एंड स्कल्पचर और एग्रीकल्चर।

 

यह योग्यता जरूरी

अंडर ग्रेजुएशन – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और अधिकतम 25 वर्ष आयु।

मास्टर प्रोग्राम – आवेदक की आयु अधिकतम 35 साल हो और बैचलर डिग्री पास हो।

डॉक्टोरल प्रोग्राम – आवेदक की आयु 40 वर्ष हो और मास्टर डिग्री होल्डर हो।

जनरल स्कॉलर प्रोग्राम – अधिकतम 45 वर्ष आयु हो और दो साल का अंडर ग्रेजुएट कर लिया हो।

सीनियर स्कॉलर प्रोग्राम – मास्टर डिग्री होल्डर, अधिकतम 50 वर्ष आयु और एसोसिएट प्रोफेसर या इससे ऊपर की रैंक।

(सभी क्वालिफिकेशन में 60 परसेंट मार्क्स जरूरी हैं।)

 

इतनी मिलेगी स्कॉलरशिप

स्कॉलरशिप की जानकारी के लिए वेबसाइट www.campuschina.org पर क्लिक करें। खास बात यह है कि चीन में पढ़ाई के लिए आने और जाने का पूरा खर्च चाइना गवर्नमेंट वहन करेगी।

 

यहां करें ऑनलाइन आवेदन – www.proposal.sakshat.ac.in/scholarship

 

पूरी जानकारी पढ़ने को क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *