जल्दी करें – सिंडिकेट बैंक में 99 पदों पर भर्ती का मौका

एलएलबी, बीटेक और चार्टर्ड अकाउंटेंसी वाले युवाओं के लिए भर्ती

सिंडिकेट बैंक ने एलएलबी, बीटेक और चार्टर्ड अकाउंटेंसी वाले युवाओं के लिए 99 महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदो ंके लिए 14 मार्च 2017 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। दस से ज्यादा शहरों में ऑनलाइन टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन के आधार पर भर्ती की जायेगी। मैनेजर पदो ंके लिए वेतन 31,750 से 45,950 रुपये होगा जबकि टेक्नीकल ऑफिसर पदो ंके लिए वेतन 23,700 से 42,020 रुपये होगा।

इन पदों पर मौका
मैनेजर लॉ – 12 पद
मैनेजर क्रेडिट – 31 पद
मैनेजर सिक्योरिटी – 35 पद
टेक्नीकल ऑफिसर सिविल – 15
टेक्नीकल ऑफिसर ईसी – 06

यह योग्यता जरूरी
मैनेजर लॉ – एलएलबी पास और किसी बैंक के साथ कम से कम दो साल का अनुभव।
मैनेजर क्रेडिट – चार्टर्ड अकाउंटेंट
मैनेजर सिक्योरिटी – आर्मी, नेवी, एयरफोर्स या पुलिस अधिकारी के तौर पर कम से कम पांच साल का अनुभव।
टेक्नीकल ऑफिसर (सिविल) – कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ बीटेक सिविल इंजीनियरिंग।
टेक्नीकल ऑफिसर (ईसी) – कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ बीटेक इलेक्टिकल इंजीनियरिंग।
(मैनेजर लॉ के लिए आयु 21-35 साल, मैनेजर क्रेडिट के लिए आयु 21-30 साल, मैनेजर सिक्योरिटी के लिए आयु 25-45 साल, टेक्नीकल ऑफिसर के लिए आयु 21-30 साल होनी चाहिये। एससी, एसटी को आयु में 05 साल और ओबीसी को 03 साल की छूट मिलेगी।)

यह होगा पेपर का पैटर्न
सभी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन टेस्ट के बाद ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू होगा। ऑनलाइन टेस्ट में 200 मार्क्स की 200 सवालों की दो घंटे की परीक्षा होगी। इसमें रीजनिंग के 25 मार्क्स के 50 सवाल, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 50 मार्क्स के 50 सवाल, प्रोफेशनल नॉलेज के 100 मार्क्स के 50 सवाल, इंगलिश लैंग्वेज के 25 मार्क्स के 50 सवाल पूछे जाएंगे।

यह है आवेदन का शुल्क
जनरल कैंडिडेट्स – 600 रुपये
एससी, एसटी, पीएच – 100 रुपये

कैसे करें आवेदन
सबसे पहले सिंडिकेट बैंक की वेबसाइट पर क्लिक करें। यहां कैरियर पर क्लिक करें। इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना आवेदन पत्र भरें। फीस भी ऑनलाइन जमा करा सकते हैं।

यहां होगी परीक्षा
अहमदाबाद, अमृतसर, भोपाल, बंगलुरू, बेलगांम, भुवनेश्वर, कोयंबटूर, चेन्नई, चंडीगढ, गुवाहाटी, ग्वालियर, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, कोचि, लखनउ, मदुरै, मंगलौर, मंुबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, पुणे, रायपुर, राजकोट, रांची, तिरूवनंतपुरम, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम।

यह है वेबसाइट – www.syndicatebank.in

पूरा नोटिफिकेशन यहां पढ़ें

जॉब की और जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *