AIIMS जाना है तो हो जाएं अपडेट

28 मई को होगी एम्स की प्रवेश परीक्षा

 

अगर आप एम्स से एमबीबीएस करने की तैयारी कर रहे हैं तो अपनी तैयारी में जनरल नॉलेज को जरूर शामिल कर लें। एम्स की प्रवेश परीक्षा में जनरल नॉलेज के सवाल भी पूछे जाएंगे। यह देश की सबसे मुश्किल मेडिकल प्रवेश परीक्षा है, जिसमें जनरल नॉलेज के सवाल भी पूछे जाते हैं।

 

200 अंकों की होगी परीक्षा

एम्‍स की प्रवेश परीक्षा 200 अंकों की होगी। इसमें से 180 अंकों के प्रश्न तो फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी के होंगे लेकिन 20 सवाल जनरल नॉलेज के होंगे। इसमें 45 सवाल फिजिक्स के, 45 सवाल केमिस्ट्री के, 90 बायोलॉजी के सवाल और 20 सवाल जीके के होते हैं। खास बात यह है कि सब्जेक्ट्स में पिछड़ने वालों को जनरल नॉलेज के सवाल मेरिट में शामिल करा सकते हैं।

 

GK में इन पर रखें फोकस

इतिहास में आधुनिक भारत से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं। ज्योग्राफी में जलवायु और इकोनॉमिक्स में सामयिक सवाल, लास्ट ईयर हुई महत्वपूर्ण घटनाएं और उनसे जुड़े सवाल, अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम, राष्ट्रीय घटनाक्रम, खेल, पुरस्कार, सम्मेलन, महत्वपूर्ण व्यक्तियों की भारत यात्रा, चर्चित साहित्य और उनके लेखक, अंतरराष्ट्रीय समझौते, महत्वपूर्ण दुर्घटनाएं, योजनाएं और प्रसिद्ध व्यक्तियों की मौत से लेकर विधानसभा चुनाव तक के सवाल पूछे जा सकते हैं।

For More Medical Education News, Click Here-

मेडिकल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *