AICTE के इस फैसले से बंद हो जाएंगे हजारों इंजीनियरिंग कालेज

अगले साल से कम छात्र संख्या वाले कालेजों पर गिरेगी बंदी की गाज

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने अगले साल से इंजीनियरिंग कालेजों की छंटनी शुरू करने की कवायद तेज कर दी है। एआईसीटीई अब उन सभी कालेजों को बंद करेगा, जिनमें 30 परसेंट या इससे कम एडमिशन हुए हैं। इस वक्त देशभर में करीब 25 लाख इंजीनियरिंग सीटें खाली पड़ी हुई हैं।

Read Also भारतीय नौसेना में भर्ती को हुआ बड़ा बदलाव

एआईसीटीई के मुताबिक तय किया गया है कि तमाम ऐसे इंजीनियरिंग कालेज हैं, जिनमें बीते पांच वर्षों से 30 प्रतिशत से कम दाखिले हो रहे हैं। एआईसीटीई के चेयरमैन अनिल सहस्त्रबुद्धे के मुताबिक खराब क्वालिटी, कालेजों की अधिक संख्या और बीटेक की कम डिमांड की वजह से इंजीनियरिंग कालेजों का यह हाल बन गया है।

Read Also फरवरी 2018 में होगा GATE, यहां लें पूरी जानकारी

एआईसीटीई ने इंजीनियरिंग कालेज बंद करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए इसके लिए लगने वाली पेनाल्टी भी काफी कम कर दी है। ताकि इस तरह के ज्यादा से ज्यादा कालेज बंद हो जाएं।

Read Also जम्मू कश्मीर के युवाओं को पीएम मोदी ने दिया तोहफा

देश में इस वक्त 10,361 इंजीनियरिंग कालेज ऐसे हैं जो कि एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त हैं। इनमें 3,701,366 बीटेक सीटें हैं। इनमें से हजारों की संख्या में ऐसे इंजीनियरिंग कालेज हैं, जहां पांच वर्षों से 30 प्रतिशत से कम दाखिले हो रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *