देश में इन 98 कालेजों को आयुर्वेद, यूनानी की मान्यता, See List Here

CCIM ने जारी की मान्यता की पहली सूची, उत्तराखंड के भी तीन कालेज शामिल

देश में बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस की पढ़ाई कराने वाले 98 कालेजों को सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन (सीसीआईएम) ने नए सत्र की मान्यता दे दी है। इनकी सूची जारी कर दी गई है।

Read Also – 68 मेडिकल कालेजों पर एमसीआई ने लगाई रोक
सीसीआईएम के मुताबिक इन संस्थानों में एडमिशन लेने में कोई समस्या नहीं है। हालांकि और भी कालेजों की मान्यता को निरीक्षण हुआ था लेकिन अभी तक उनकी सूची जारी नहीं की गई है। इस सूची में उत्तराखंड के तीन कालेजों के नाम शामिल हैं।

Read Also – यूएपीएमटी के लिए करें 16 तक आवेदन

 

यह हैं मान्यता प्राप्त होने वाले कालेज

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *