फरवरी 2018 में होगा GATE, पूरी जानकारी यहां देखें

IIT गुवाहाटी इस बार कराएगा प्रवेश परीक्षा, तैयारियां शुरू

ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) का आयोजन देशभर में फरवरी 2018 में किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी इस बार आईआईटी गुवाहाटी को दी गई है। गेट प्रवेश परीक्षा  में हर साल दस लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होते हैं। इस परीक्षा से आईआईटी, एनआईटी और आईआईएससी बैंगलोर में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन होता है। गेट का स्कोर तीन साल तक वैलिड रहता है। इसे कितनी भी बार दिया जा सकता है। इसके लिए प्रयासों की कोई सीमा नहीं है।

यहां मिलेगा GATE से फायदा

गेट से सभी आईआईटी, एनआईटी और आईआईएससी बैंगलोर में एमटेक, एमई और पीएचडी के अलावा डॉक्टोरल कोर्सेज में एडमिशन मिलता है। इसके अतिरिक्त कई पब्लिक सेक्टर कंपनीज जैसे बीपीसीएल, इंडियन ऑयल, ओएनजीसी, बार्क, एचपीसीएल, बीएचईएल, बीएसएनएल सहित 45 पीएसयू में अब गेट स्कोर के आधार पर ही भर्ती की जाती है। कई स्कॉलरशिप भी गेट स्कोर के आधार पर दी जाती है।

 

Important Dates-

गेट ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेसिंग सिस्टम जीओएपीएस खुलने, रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट: 01 सितंबर 2017

ऑनलाइन एप्लीकेेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट: 05 अक्तूबर 2017

च्वाइस ऑफ एग्जामिनेशन में बदलाव की लास्ट डेट: 17 नवंबर 2017

वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की डेट: 05 जनवरी 2018

गेट ऑनलाइन एग्जाम की डेट: 03-04 फरवरी और 10-11 फरवरी 2018

गेट रिजल्ट जारी होने की डेट: 17 मार्च 2018

 

GATE के लिए यह योग्यता जरूरी

बीई, बीटेक, बीफार्मा: इन कोर्सेज की लास्ट ईयर या लास्ट सेमे?सटर वाले स्टूडेंट्स गेट का एग्जाम दे सकते है।

बीआर्क: इसके लिए पांच वर्षीय बी आर्क कोर्स का अंतिम वर्ष का छात्र एलिजिबिल है।

बीएससी रिसर्च: बैचलर डिग्री इन साइंस या 12वीं के बाद चार वर्षीय डिग्री होना चाहिए।

एमएससी, एमए, एमसीए: इनमें से साइंस, मैथ्स, स्टैटिस्टिक्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन में अंति वर्ष का छात्र होना चाहिए।

इंटिग्रेटेड एमई या एमटेक: पोस्ट बीएससी इंटिग्रेटेड मास्टर डिग्री इन इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी होनी चाहिए।

इंटिग्रेटेड एमएससी या इंटिग्रेटेड बीएस-एमएस: अंतिम वर्ष का छात्र होना चाहिए।

 

गेट 2017 के सिलेबस के लिए यहां क्लिक करें

 

गेट 2016 के क्वैश्चयन पेपर के लिए यहां क्लिक करें

 

यह होगा गेट का शुल्क

विमैन कैंडिडेट्स: 750 रुपये

एससी, एसटी, पीएच: 750 रुपये

जनरल कैंडिडेट्स: 1500 रुपये

इंटरनेशनल कैंडिडेट्स: 50 यूएस डॉलर

गेट 2016 के क्वैश्चयन पेपर के लिए यहां क्लिक करें

यह होगा एग्जाम का पैटर्न

  • गेट में कुल 23 पेपर होंगे। इनमें से किसी एक पेपर में कैंडिडेट को बैठना होगा।
  • गेट की ड्यूरेशन तीन घंटे की होगी।
  • परीक्षा में अधिकतम 100 मार्क्स के 65 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • एग्जाम में मल्टीपल च्वाइस क्वैश्चयन और न्यूमैरिकल आंसर टाइप क्वैश्चयन पूछे जाएंगे।
  • सभी पेपर में एमसीक्यू और एनएटी क्वैश्चयन के एक से दो अंक मिलेंगे। साथ ही एक तीन प्रश्न गलत होने पर एक अंक काट लिया जाएगा।

 

GATE की और अधिक UPDATES के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *