10वीं पास के लिए नौकरी का बड़ा मौका

राजस्‍थान हाईकोर्ट, जोधपुर में 1726 पदों पर भर्ती का मौका

RHC

राजस्‍थान हाईकोर्ट जोधपुर ने 1726 लोअर डिविजन क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह पद जिला न्यायालयों और जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में भरे जाएंगे। सभी पदों के लिए 18 मार्च 2017 तक आवेदन किया जा सकता है।

यह योग्यता जरूरी
सभी पदों के लिए कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। या कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन में पॉलिटे‌क्निक डिप्लोमा वाले युवा भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु में नियमानुसार छूट मिलेगी। एससी, एसटी, ओबीसी के अलावा महिला कैंडिडेट्स को भी पांच साल की छूट मिलेगी।

यह है आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी – 100 रुपये
ओबीसी – 100 रुपये
एससी, एसटी, विधवा महिला आदि – 25 रुपये

यह है परीक्षा का पैटर्न
पहले सभी को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसमें पहला पेपर 90 मिनट का होगा, जिसमें अंग्रेजी के 100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। कम से कम 40 अंक लाने अनिवार्य हैं। दूसरा पेपर हिंदी का होगा। इसमें भी 90 मिनट और 100 अंकों का प्रश्न पत्र होगा।
लिखित परीक्षा पास करने के बाद कंप्यूटर टेस्ट देना होगा। इसमें पेपर 1 स्पीड टेस्ट का होगा। इसमें 10 मिनट में हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड चेक होगी। इसके बाद पेपर 2 एफिशियंसी टेस्ट होगा। यह भी 10 मिनट का होगा।

यह है हिंदी का सिलेबस
संधि और संधि विच्छेद, सामाजिक पदों की रचना और समास विराह, उपसर्ग, प्रत्यय, पर्यायवाची शब्द, विरीतार्थक शब्द, अनेकार्थक शब्द, शब्द-युग्म, संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना, शब्द शुदि‍्ध, वाक्य शुद्िध, वाच्य, क्रिया, वाक्यांश, मुहावरे और लोकोक्तियां, अंग्रेजी के पारिभाषिक शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द, सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रुपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रुपांतरण, कार्यालयी पत्रों से संबधित ज्ञान।

यह है अंग्रेजी का सिलेबस
Tenses/Sequence of Tenses, Voice, Narration, Transformation of Sentences, Use of Articles, Determination, Correction of including subjects, Translation, Glossary of official, Synonyms and Antonyms, One word substitution, Prefixes and suffixes, Confusable words, Comprenhension of a given passage, Knowledge of Official.

ऐसे करें आवेदन
हाईकोर्ट की वेबसाइट www.hcraj.nic.in पर क्लिक करें। यहां दिए गए एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना आवेदन पत्र भर लें। एग्जाम की फीस भी ऑनलाइन ही जमा होगी।

Important Dates
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 18 मार्च 2017 की रात 11-59 बजे तक
ऑनलाइन एग्जाम फीस जमा कराने की लास्ट डेट – 21 मार्च 2017
ऑफलाइन आवेदन की फीस जमा कराने की लास्ट डेट – 21 मार्च 2017

For More Job Alert, Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *