वकीलों को सीधे जज बनने का गोल्डन चांस

मध्य प्रदेश हायर ज्यूडिशियल सर्विस, डायरेक्ट एंटी के लिए करें आवेदन

 

मध्य प्रदेश हायर ज्यूडिशियल सर्विस, डायरेक्ट एंटी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुल 42 पदों के लिए वह युवा अधिवक्ता आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने कम से कम सात साल तक प्रैक्टिस की हो। आवेदक की भर्ती प्री एग्जाम और मेंस एग्जाम क्वालिफाई करने के आधार पर की जाएगी।

 

पदों का विवरण

कुल पद – 42

अनारक्षित – 22

ओबीसी – 06

एससी – 06

एसटी – 08

 

आवेदन शुल्क –

अनारक्षित – 1000 रुपये

ओबीसी – 800 रुपये

एससी, एसटी, पीएच – 600 रुपये

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट – 16 मार्च 2017

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 13 अप्रैल 2017

आवेदन में करेक्शन की लास्ट डेट – 16 अप्रैल 2017

भर्ती की प्री परीक्षा की डेट – 07 मई 2017

भर्ती की मुख्य परीक्षा की डेट – बाद में जारी की जाएगी

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक का 13 अप्रैल 2017 तक कम से कम सात साल कोर्ट में प्रैक्टिस का एक्सपीरियंस होना चाहिए। वह भारत का नागरिक होना चाहिए। आवेदक का जन्म 01 जनवरी 1969 के पहले और 01 जनवरी 1982 के बाद का नहीं होना चाहिए।

 

यह है प्री एग्जाम का सिलेबस-

I.P.C., Cr.P.C. & Evidence Act

C.P.C.,T.P. Act & Contract Act

Constitution of India

Specific Relief Act

N.D.P.S. Act

Limitation Act

Negotiable Instrument Act

M.P. Land Revenue Code

M.P. Accommodation Control Act

Hindu Marriage Act, Hindu. Succession

Act & Hindu Adoption & Maintenance

Act only)

SC & ST (Prev. Of Atrocity) Act

Motor Vehicle Act (Chapter X, XI & XII

only)

Court Fees Act, Indian Registration Act &

Indian Stamp Act)

General Knowledge

Basics of Computer

English (upto 8th Standard)

Law Lexicon & Maxims

Medical Jurisprudence

 

ऐसे करें आवेदन-

सबसे पहले मध्य प्रदेश ज्यूडिशियरी सर्विसेज की वेबसाइट www.mponline.gov.in पर क्लिक करें। यहां दिए गए रिक्रूटमेंट के विकल्प पर क्लिक करें। यहां पूरी जानकारी ऑनलाइन भरें। इसके बाद आवेदन का शुल्क ऑनलाइन जमा करें।

 

पूरी जानकारी पढ़ने को क्लिक करें

For More Job Alert, Click Here

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *