बीए पास के लिए बैंक में बड़ी नौकरी पर मौका

37 बैंकों के 1634 पदों पर भर्ती को जल्दी करें आवेदन

Concept Pic

 

मध्य प्रदेश के 37 डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कॉपरेटिव बैंकों में भर्ती के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं। इन बैंकों के 1634 पदों पर भर्ती के लिए 17 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद किसी को मौका नहीं मिलेगा।

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 17 मार्च 2017

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की डेट – एग्जाम से सात दिन पहले

प्री एग्जाम की डेट – अप्रैल/मई 2017

प्री एग्जाम के रिजल्ट की डेट – प्री एग्जाम के तीन दिन के बाद

 

यह योग्यता जरूरी

  • आवेदक का किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है।
  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम एक साल का कंप्‍यूटर डिप्लोमा कोर्स अनिवार्य है।
  • बीएससी या बीकॉम के वह स्टूडेंट आवेदन नहीं कर सकते, जिनके पास कंप्यूटर एक सब्जेक्ट के रूप में रहा हो।
  • बीई सीएसई, बीई आईटी, एमसीए, बीसीए, एमएससी आईटी, एमएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी आईटी, बीएससी कंप्यूटर साइंस, एमटेक आईटी, एमटेक कंप्यूटर साइंस वाले कैं‌डिडेट्स के लिए कंप्यूटर डिप्लोमा जरूरी नहीं है।
  • आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी को आयु में 05 साल, महिला कैंडिडेट्स को 10 साल, पीएच को 10 साल की छूट दी जाएगी।

 

किसके कितने पद

जनरल – 386(पुरुष), 232(महिला)

एससी – 164(पुरुष), 103(महिला)

एसटी – 274(पुरुष), 163(महिला)

ओबीसी – 65(पुरुष), 36(महिला)

पीएच – 25(जनरल), 20(एसटी), 12(एससी), 02(ओबीसी)

एक्स आर्मी – 69(जनरल), 49(एसटी), 25(एससी), 09(ओबीसी)

 

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले वेबसाइट www.apexbank.in पर क्लिक करें। इसके बाद एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। अपना आवेदन पत्र पूरा भरें। ऑनलाइन फीस जमा कराएं। फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें। इसके बाद आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा।

 

यह होगा पेपर पैटर्न

फेज 1 में यह पेपर – रीजनिंग(हिंदी/अंग्रेजी) के 40 प्रश्न और न्यूमेरिकल एबिलिटी(हिंदी/अंग्रेजी) के 40 सवाल मिलाकर कुल 80 सवालों की परीक्षा होगी जो कि 45 मिनट में पूरी करनी होगी। इसे पास करने के बाद फेज 2 में बैठने का मौका मिलेगा।

फेज 2 में यह पेपर – रीजनिंग के 40 सवाल, कंप्यूटर नॉलेज के 40 सवाल, जनरल अवेयरनेस के 40 सवाल, इंगलिश लैंग्वेज के 40 सवाल और न्यूमेरिक एबिलिटी के 40 सवालों को मिलाकर कुल 200 सवालों की परीक्षा होगी। यह परीक्षा दो घंटे में पूरी करनी होगी। गलत जवाब लिखने पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

 

यहां होगी परीक्षा

इलाहाबाद, झांसी, कानपुर(सभी यूपी), अहमदाबाद और वडोदरा(दोनों गुजरात), नागपुर, नासिक(दोनों महाराष्ट्र), दिल्ली एनसीआर, रायपुर, बिलासपुर और भिलाई(तीनों छत्तीसगढ़) के अलावा यह एग्जाम मध्य प्रदेश के 20 शहरों में आयोजित की जाएगी। इसलिए यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली के युवा भी इस भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

 

पूरी जानकारी यहां पढ़ें

 

For More Job News, Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *