खास खबर – 12वीं में नहीं था कॉमर्स तो ऐसे करें बीकॉम

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की प्राइवेट फॉर्म भरने में नियम

 

अगर आपने नोन कॉमर्स सब्जेक्ट से 12वीं पास की है और अब ग्रेजुएशन कॉमर्स में यानी बीकॉम करना चाहते हैं तो श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी आपको यह मौका दे रही है। बस इसके लिए अलग से एक एग्जाम देना जरूरी होगा।

Also Read- प्राइवेट फॉर्म भरने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर

 

श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी से प्राइवेट बीकॉम का फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन चल रही है। इस बीच यूनिवर्सिटी ने नोन कॉमर्स से 12वीं करने वालों को मौका दिया है। यूनिवर्सिटी के मुताबिक अगर ऐसे स्टूडेंट्स बीकॉम का फॉर्म भरेंगे उन्हें फर्स्ट ईयर में मेन सब्जेक्ट्स के साथ ही एलीमेंट्री बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी सब्जेक्ट का पेपर भी देना होगा।

 

फीस जमा हुई तो नहीं मिलेगी वापस

यूनिवर्सिटी ने यह भी साफ कर दिया है कि जो स्टूडेंट एक बार अपना एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन भरकर फीस जमा करा देगा, उसे फीस वापस नहीं मिलेगी। यानी अगर वह अपना एग्जाम फॉर्म रद्द कराना चाहे तो कोई मौका नहीं दिया जाएगा। पुराने स्टूडेंट्स को अपने फॉर्म एग्जाम सेंटर में जमा कराने को 100 रुपये और नए स्टूडेंट्स को 150 रुपये देने होंगे। यह फॉवर्डिंग चार्ज होगा।

 

किस कोर्स का कितना शुल्क

बीए, बीकॉम I, II, III ईयर – 1500 रुपये

एमए, एमकॉम I, II ईयर – 1800 रुपये

 

Important Dates-

ऑनलाइन फीस जमा कराने की लास्ट डेट – 15 मार्च 2017

फॉर्म एग्जाम सेंटर में जमा कराने की लास्ट डेट – 18 मार्च 2017

फॉर्म एग्जाम सेंटर से यूनिवर्सिटी में भेजने की लास्ट डेट – 30 मार्च 2017

1000 रुपये लेट फीस के साथ फॉर्म एग्जाम सेंटर में जमा कराने की लास्ट डेट – 30 मार्च 2017

 

यहां करें ऑनलाइन एप्लाई – www.sdsuv.net

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *