31 तक फीस जमा करने पर ही दे पाएंगे यह एग्जाम

गढ़वाल यूनिवर्सिटी ने शुरू किए बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र

 

अगर आपको उत्तराखंड के एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी से बीएड करना है तो हर हाल में 31 मार्च तक फीस जमा करा दें। इसके बाद ही आप ऑनलाइन फॉर्म भर पाएंगे। यूनिवर्सिटी ने बीएड की करीब 4500 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं।

 

इन सिटीज में होगी प्रवेश परीक्षा

गोपेश्वर, गैरसैंण, कर्णप्रयाग, तलवाड़ी, अगस्त्यमुनि, श्रीनगर, पौड़ी, वेदीखाल, जयहरीखाल, कोटद्वार, नैनीडांडा, नई टिहरी, सेंदुल(केमर), उत्तरकाशी, बड़कोट, ऋषिकेश, देहरादून, विकासनगर, रुड़की और हरिद्वार।

 

इंपोर्टेंट डेट्स

ऑनलाइन शुल्क जमा कराने की लास्ट डेट – 31 मार्च 2017

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट – 07 अप्रैल 2017

डाक से आवेदन की हार्ड कॉपी विवि भेजने की लास्ट डेट – 12 अप्रैल 2017

प्रवेश परीक्षा की डेट – 07 मई 2017

 

यह है आवेदन शुल्क

जनरल व ओबीसी – 700 रुपये

एससी, एसटी, पीएच – 325 रुपये

 

बीएड में यह योग्यता जरूरी

-ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग कैंडिडेट्स का ग्रेजुएशन या पीजी में कम से कम 45 परसेंट मार्क्स जरूरी।

-जनरल कैटेगरी के लिए अंकों का यह क्राइटेरिया 50 प्रतिशत तय किया गय है।

-यदि कोई बीटेक वाला छात्र बीएड करेगा तो उसके इंजीनियरिंग में कम से कम 55 परसेंट मार्क्स जरूरी हैं।

 

यह होगा परीक्षा पैटर्न

प्हला पेपर हिंदी या अंग्रेजी व सामान्य ज्ञान का होगा। यह तीन घंटे का पेपर होगा, जिसमें 200 मार्क्स का एग्जाम होगा।

दूसरा प्रश्न पत्र एप्टीट्यूड टेसट होगा। यह कला, विज्ञान व वाणिज्य का अलग होगा। यह तीन घंटे का 200 मार्क्स का एग्जाम होगा।

हर छात्र को 400 अंकों की परीक्षा देनी होगी। इसमें से ही क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट जारी होगी।

 

पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *