पढ़िए, JEE Mains में फिजिक्स की कैसे करें तैयारी

02 अप्रैल को आॅफलाइन, 08 व 09 अप्रैल को आॅनलाइन जेईई मेंस 2017

 

देश में आईआईटी से लेकर एनआईटी, सीएफआईटी सहित 12 हजार से ज्यादा इंजीनियरिंग काॅलेजों में एडमिशन को होने वाली जेईई मेंस 2017 परीक्षा में अब काफी कम समय बचा है। ऐसे में विषयवार तैयारी और कुछ खास फार्मूले इस एग्जाम में बड़ी सफलता दिला सकते हैं।

 

  • फिजिक्स एक कांसेप्चुअल विषय है। इसमें कांसेप्ट क्लियर होने सबसे ज्यादा जरूरी हैं।
  • 12वीं में आपने जो भी पढ़ा है, उसके मुताबिक मूल सिद्धांत पूरी तरह से समझने जरूरी हैं।
  • प्रश्न पत्र में कांस्टेंट वैल्यू प्रिंट होती है लेकिन अगर आपको याद हो तो ज्यादा बेहतर होगा। जैसे, जी की वैल्यू 8 मीटर/वर्ग सेकेंड।
  • फिजिक्स में लॉ आफ मोशन को जानना बहुत जरूरी है। आपको फार्मूलों की जानकारी होनी चाहिए। कई बार एक सवाल में कई-कई फार्मूले एप्लाई करने की जरूरत पड़ जाती है।
  • ग्रेविटेशनल कांस्टेंट, प्लैंक कांस्टेंट, बॉल्ट्जमैन कांस्टेंट, मास आफ इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन न्यूट्रॉन, स्टीफन कांस्टेंट आदि की वैल्यू याद हो तो बेहतर होगा।
  • फिजिक्स आफ न्यूक्ली, सेमि कंडक्टर, मॉर्डन फिजिक्स में खासतौर से तथ्यों पर आधारित सवाल पूछे जाते हैं।
  • करंट इलेक्ट्रिसिटी, मैगनेटिक इफेक्ट एंड मैग्नेटिज्म, इलेक्ट्रोस्टेटिक्स के कुछ चैप्टर काफी कारगर साबित होंगे। हीट व थर्मोडायनामिक्स, वर्क एनर्जी एंड पावर, वेव से जुड़े प्रश्न भी परीक्षा में पूछे जाते हैं।
  • पोटेंशियल एनर्जी आफ ए स्प्रिंग, रोटेशनल मोशन के बेसिक कांसेप्ट, ग्रेविटेशन, काइनेटिक थ्योरी आफ गैसेज जैसे चैप्टर भी काफी अहम साबित हो सकते हैं।

 

Click For More JEE Updates

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *