इस एग्जाम में किताब साथ लेकर जाने की छूट

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

अगर आप एलएलबी करने के बाद वकालत करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित होने वाला ऑल इंडिया बार एग्जाम पास करना होगा। इस एग्जाम को पास करने के बाद ही स्टेट बार काउंसिल में आपका रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। बार काउंसिल ने ऑल इंडिया बार एग्‍जामिनेशन की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह एग्जाम देशभर में एक साथ 26 मार्च को आयोजित होगा। खास बात यह है कि इस एग्जाम में कैंडिडेट को किताब साथ ले जाने की छूट भी मिलती है। यह देश का पहला ओपेन बुक एग्जाम है।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की वेबसाइट पर क्लिक करें। यहां आपको रजिस्ट्रेशन का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपके विंडो पर एक फॉर्म खुलेगा। इस फॉर्म को पूरा भरें। इसके बाद एक चालान जेनरेट होगा। इससे शुल्क जमा कराएं। चालान की जानकारी वेबसाइट पर अपडेट कर दें। आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा।

केवल एलएलबी पास योग्यता
एआईबीई में शामिल होने के लिए केवल एलएलबी पास की योग्यता है। इसमें कोई परसेंटेज की बाध्यता नहीं है। 2009-10 और इसके बाद के सभी एलएलबी पास युवा इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। खास बात यह भी है कि इस एग्जाम को क्वालिफाई करने के लिए कोई सीमा नहीं है। जब तक आप पास नहीं करेंगे, तब तक हर बार इस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं।

बार काउंसिल भेजेगा तैयारी का सिलेबस
एक बार आवेदन जमा होने के बाद बार काउंसिल की ओर से आवेदन के दो सप्ताह के भीतर आपको परीक्षा की तैयारी से जुड़ा सिलेबस भेजा जाएगा। एग्जाम में हर 100 में से 40 मार्क्स लाने वाला युवा क्वालिफाई होगा। उसे बार काउंसिल की ओर से एक सर्टिफिकेट भेजा जाएगा। इसे स्टेट बार काउंसिल में जमा कराने पर ही वकालत के लिए पंजीकरण पूर्ण होगा।

यह है एग्जाम का सिलेबस
लिमिटेशन एक्ट – 2 अंक
कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी – 2 अंक
फेमिली लॉ – 2 अंक
ज्यूरिसप्रूडेंस – 3 अंक
एडमिनिस्ट्रेशन लॉ – 3 अंक
प्रोफेशनल एथिक्स एंड केसेज ऑफ प्रोफेशनल मिसकंडक्ट अंडर बीसीआई रूल्स – 4 अंक
एडीआर और आ‌र्बिट्रेशन एक्ट – 4 अंक
कंपनी लॉ 2013 – 4 अंक
कांस्टीट्यूशन लॉ – 5 अंक
एनवायरमेंट लॉ – 5 अंक
सीपीसी – 5 अंक
पब्लिक इंटरनेशनल लॉ – 5 अंक
साइबर लॉ – 5 अंक
आईपीसी – 6 अंक
लेबर और इंडस्ट्रियल लॉ – 6 अंक
लॉ ऑफ टॉर्ट, मोटल व्हीकल एक्ट और कंज्यूमर प्रोटेक्‍शन लॉ – 6 अंक
एविडेंस – 8 अंक
सीआरपीसी – 10 अंक
लॉ ऑफ कांट्रेक्ट, स्पेसिफिक रिलीफ, प्रॉपर्टी लॉ, स्पेशल कांट्रेक्ट एनआई एक्ट – 15 अंक

यह है हेल्पलाइन : 011-49225022, 011-49225023, 011-41533681
यह है वेबसाइट : www.allindiabarexamination.com

One thought on “इस एग्जाम में किताब साथ लेकर जाने की छूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *