जेईई मेंस के आवेदन में 25 जनवरी से करें गलती सुधार

अगर आपने जेईई मेंस परीक्षा का आवेदन पत्र भरा है और उसमें कोई गलती हो गई है तो घबराने की जरूरत नहीं है। सीबीएसई की ओर से आपको अपने एप्लीकेशन में गलती सुधारने का मौका दिया जाएगा।

 

सीबीएसई दो मोड में इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस कराने जा रहा है। 2 अप्रैल 2017 को ऑफलाइन जेईई मेंस होगा। जबकि 8 व 9 अप्रैल को ऑनलाइन जेईई मेंस का आयोजन किया जाएगा। इनमें से किसी भी जेईई मेंस के लिए अगर आपने ऑनलाइन आवेदन किया है और उसमें कुछ कमी रह गई है या गलती हो गई है तो सीबीएसई इसमें ऑनलाइन सुधार का मौका 25 जनवरी से 3 पफरवरी तक देगा। इस दौरान न केवल आप अपना आवेदन पूरा भर सकते हैं बल्कि उसमें कई नए बदलाव भी कर सकते हैं। उसमें नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, परीक्षा के शहर में भी बदलाव किया जा सकता है।

ऐसे करें सुधार

इसके लिए आपको जेईई मेंस की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा। यहां करेक्शन का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपका आवेदन फार्म खुल जाएगा। इसमें जरूरी परिवर्तन करने के बाद उसे सेव कर दें और इसका एक प्रिंट अपने पास भी सहेजकर रख लें। फॉर्म अपडेट करते वक्त वेबसाइट पर शुल्क का विकल्प भी आएगा। गलती सुधार के लिए सीबीएसई ने अलग से फीस तय की है। यहां से शुल्क जमा करने के बाद आपका गलती सुधार पूर्ण मान लिया जाएगा। 3 फरवरी तक गलती सुधार कर सकते हैं जबकि 4 फरवरी तक शुल्क जमा करा सकते हैं।

 

यह है गलती सुधार के लिए वेबसाइट –www.jeemain.nic.in

यहां पढ़ें गलती सुधार की जानकारी –http://jeemain.nic.in/WebInfo/Handler/FileHandler.ashx?i=File&ii=68&iii=Y

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *