इस बार दो लाख 20 हजार को मिलेगा आईआईटी का टिकट

28 अप्रैल से शुरू होगी जेईई एडवांस परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया

देश के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक करने के लिए इस साल 2.20 लाख छात्रों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस का टिकट मिलेगा। इससे पहले छात्रों को जेईई मेंस परीक्षा में शामिल होना होगा। इस परीक्षा के टॉप 2.20 लाख छात्र आईआईटी की प्रवेश परीक्षा देंगे। लास्ट ईयर यह संख्या दो लाख थी।

जेईई एडवांस का आयोजन देशभर में 21 मई 2017 को किया जाएगा। जेईई एडवांस के नोटिफिकेशन के मुताबिक सीबीएसई की ओर से जेईई मेंस ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन 2 अप्रैल 2017 को और ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 8 व 9 अप्रैल को किया जाएगा। इसका परिणाम 27 अप्रैल 2017 को जारी किया जाएगा। जेईई मेंस से दो लाख 20 हजार अभ्यर्थियों का चयन जेईई एडवांस के लिए होगा। जेईई एडवांस 2017 का पंजीकरण 28 अप्रैल से 2 मई 2017 के बीच होगा। विलंब शुल्क के साथ 3 और 4 मई 2017 को पंजीकरण कराया जा सकेगा। जेईई एडवांस के एडमिट कार्ड 10 मई से 21 मई 2017 के बीच वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद देशभर में जेईई एडवांस का आयोजन 21 मई 2017 को होगा। इसका परिणाम 11 जून 2017 को जारी किया जाएगा। इसके बाद काउंसिलिंग से सीटें भरी जाएंगी।

यह है परीक्षा का शुल्क
फीमेल कैंडिडेट्स – 1200 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग कैंडिडेट्स – 1200 रुपये
सामान्य व ओबीसी कैंडिडेट्स – 2400 रुपये

किस कैटेगरी के कितने होंगे एडवांस के लिए क्वालिफाई
ओपेन – 1,11,100
ओबीसी – 59,400
एससी – 33,000
एसटी – 16,500

एक्सपर्ट की सलाह-
इस बार जेईई मेंस से जेईई एडवांस का सफर तय करना लास्ट ईयर के मुकाबले आसान होगा। चूंकि लास्ट ईयर दो लाख को क्वालिफाई किया गया था। लेकिन इस साल 2.20 लाख को मौका मिलेगा। जाहिर तौर पर कटऑफ भी नीचे जा सकती है। जो छात्र जेईई मेंस की तैयारी कर रहे हैं, वह अपने फोकस में अभी से आईआईटी की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस को भी रखकर तैयारी शुरू कर दें। लास्ट ईयर के जेईई मेंस और जेईई एडवांस के पेपर जरूर पढ़ें। इससे आपको तैयारी करने में आसानी होगी और समय का प्रबंधन भी सही होगा। – मनु पंत, सीईओ, अचीवर्ज कोचिंग क्लासेज

यहां लें परीक्षा की पूरी जानकारी – www.jeeadv.ac.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *