एम्स से एमबीबीएस के लिए 28 मई को होगी प्रवेश परीक्षा

एम्स से एमबीबीएस के लिए 28 मई को होगी प्रवेश परीक्षा

देशभर में एम्स की 672 सीटों के लिए होगा एंट्रेंस एग्जामिनेशन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान(एम्स) से एमबीबीएस करना चाहते हैं तो इसकी तैयारी शुरू कर दें। एम्स की ओर से देशभर में एक साथ इसकी प्रवेश परीक्षा 28 मई को आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के लिए 24 जनवरी 2017 से ऑनलाइन आवेदन प्रॉसेस शुरू होने जा रहा है। खास बात यह है कि नीट से अलग यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। इसके लिए अलग से तैयारी की जरूरत पड़ेगी। मेडिकल एजुकेशन के एक्सपर्ट इस परीक्षा को नीट के मुकाबले ज्यादा मुश्किल मानते हैं।

एम्स ने इस साल की मेडिकल प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके मुताबिक 24 जनवरी से 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन का शुल्क कैंडिडेट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा करा सकता है। इसके बाद एम्स अपनी वेबसाइट पर सभी आवेदनों की सही स्थिति की जानकारी अपलोड करेगा और कैंडिडेट को इसमें करेक्‍शन का मौका भी देगा। जल्द ही विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने जा रहा है। 28 मई 2017 को परीक्षा की प्रथम पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर तीन बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेगी।

चार सब्जेक्ट में 60 परसेंट अंक जरूरी

परीक्षा में शामिल होने के लिए ओपेन व ओबीसी कैंडिडेट के 12वीं में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी में कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिएं जबकि एससी, एसटी कैंडिडेट्स के लिए यह क्राइटेरिया 50 प्रतिशत अंकों का है। कैंडिडेट की उम्र 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

किस एम्स में कितनी सीटों पर मौका

एम्स दिल्ली – 72
एम्स भोपाल – 100
एम्स पटना – 100
एम्स जोधपुर – 100
एम्स ऋषिकेश – 100
एम्स रायपुर – 100
एम्स भुवनेश्वर – 100
एक्सपर्ट कमेंट-

एम्स एंट्रेंस 11वीं और 12वीं के सिलेबस के आधार पर होता है। इसमें फिजिक्स के 60, कैमिस्ट्री के 60, बायोलॉजी के 60 और जनरल नॉलेज के भी 20 सवाल पूछे जाएंगे। कैंडिडेट्स को अपना सामान्य ज्ञान भी अपडेट करना होगा। कैंडिडेट को आवेदन के समय ही अपना प्रश्न पत्र का माध्यम भी बताना होगा। एक बार हिंदी का विकल्प लेने वाला अभ्यर्थी अंग्रेजी का चयन नहीं कर सकेगा। -विपिन बलूनी

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें : www.aiimsexams.org

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *