Uttarakhand Regional Inspector (Technical) Exam-2022 : 27 जून 2022 तक कर सकते हैं आवेदन
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) ने परिवहन विभाग में रीजनल इंस्पेक्टर टेक्निकल के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो इसके लिए 27 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या : 08 पद
जनरल : 04 पद
ओबीसी : 01 पद
एससी : 02 पद
एसटी : 01 पद
यह योग्यता जरूरी
आवेदक का 10वीं साइंस से पास होना जरूरी है। उनके पास ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग का तीन वर्षीय डिप्लोमा हो। आवेदक की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
Read Also : ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए बैंक में 1544 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी : 150₹
एससी, एसटी : 60₹
यह है उत्तराखंड आरआई सिलेबस(Regional Inspector (Technical) Exam Syllabus)
प्रथम प्रश्न-पत्र
(पूर्णांक 50, समय 02 घण्टे ) –
(1) सामान्य हिंदी
1. वर्ण रचना स्वर एवं व्यंजन ।
2. शब्द रचना – उपसर्ग, प्रत्यय, समास एवं सन्धि ।
3. शब्द भेद तत्सम तद्भव, देशज, विदेशी, संकर, ध्वन्यात्मक, रूढ, यौगिक, योगरूढ़, पर्यायवाची, विलोम, समानार्थी, समूहवाची अनेकार्थक शब्द युग्म वाक्य या वाक्यांश के लिए एक शब्द प्रतिस्थापन ।
4. शब्द शोधन।
5. व्याकरण की कोटियां संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण, क्रिया-विशेषण, समुच्चय-बोधक, विस्मयादि बोधक, संबंध-बोधक।
6. वाक्य रचना एवं वाक्य-भेद ।
7. वाक्य शोधन।
8. लोकोक्ति एवं मुहावरे
9. पारिभाषिक शब्दावली रूपांतरण।
द्वितीय प्रश्न-पत्र
(पूर्णांक – 50, समय – 02 घण्टे )
(2) राजमार्ग कोड, राजमार्ग शब्दावली एवं अभियंत्रण शब्दावली, मोटर वाहन अधिनियम एवं उत्तराखण्ड मोटर यान नियमावली 2011 ( समय – समय पर यथासंशोधित) से संबंधित एक प्रश्न-पत्र
तृतीय प्रश्न – पत्र (पूर्णांक : 100, समय: 03 घण्टे )
( 3 ) निम्नलिखित विषयों पर आधारित एक प्रश्न-पत्र 1. मोटर यातायात वाहनों में परिचालन समस्या, निवारण, अनुरक्षण एवं रखरखाव ।
2. सड़क सुरक्षा नियम एवं संबंधित प्रमुख कारक ।
3. यातायात वाहनों के आधुनिक यातायात सुरक्षा मानक एवं सड़क सुरक्षा प्रमुख के कारक।
4. आधुनिक पेट्रोल एवं डीजल से चालित इंजिनों की नवीनतम यंत्रावली और कार्य-प्रणाली
5. 6. सेवा परीक्षण, नित्यक्रम परीक्षण एवं प्रदूषण परीक्षण। ऑटोमोबाइल में आधुनिक विकास।
(4) मोटरों पर एक प्रायोगिक परीक्षा (पूर्णांक 50 ) – (5) व्यक्तित्व परीक्षा (पूर्णांक 30 )
व्यक्तित्व परीक्षा आयोग द्वारा लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षाओं के उपरांत आयोजित की जाएगी। जिनकी तिथियां यथा समय सूचित की जाएंगी। व्यक्तित्व परीक्षा उन्हीं अभ्यर्थियों तक सीमित रहेगी, जिन्होंने लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षाएं उत्तीर्ण कर ली हों। अभ्यर्थियों को हल्के यातायात वाहनों को चलाने की परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी।
उत्तराखंड रीजनल इंस्पेक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
भर्तियों की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
Read Also : कुली का काम करने वाला ऐसे बना आईएएस, पूर्व रेल मंत्री ने जारी की वीडियो
Read Also : उत्तराखंड के नर्सिंग-पैरामेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का मौका
Read Also : उत्तराखंड पीसीएस रिजल्ट बदला, कई पदों की कटऑफ में भी आई गिरावट, यहां देखें
Read Also : सिविल सेवा परीक्षा में श्रुति ने किया टॉप, जानिए कौन है टॉपर आईएएस
Read Also : उत्तराखंड से डॉ. कल्पना होंगी राज्यसभा सांसद, पढ़िए कौन हैं डॉ. कल्पना
Read Also : उत्तराखंड डीएलएड परीक्षा की आंसर की जारी, यहां देखें
Read Also : उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता : पांच सदस्यीय ड्राफ्ट कमेटी गठित
Read Also : Uttarakhand PCS Pre Result जारी, 06 सवाल हटाये गए, देखिये किस पद के लिए कितनी रही कटऑफ
Read Also : 12वीं, ग्रेजुएशन पास के लिए यहां निकली 205 भर्तियां, जल्दी करें
Read Also : गढ़वाल यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एडमिशन को राहत, यूजीसी ने भेजा पत्र
Read Also : आरटीओ ऑफिस में सीएम का छापा, गायब आरटीओ पठौई सस्पेंड, 24 कर्मचारियों को भी नोटिस
Read Also : Doon University में 12वीं के बाद एडमिशन का मौका
Read Also : 12वीं के बाद करना है ग्रेजुएशन तो जरूर पढ़ें ये खबर, वरना हो सकता है साल बर्बाद
Read Also : पुलिस भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, तीन जिलों में परीक्षा की डेट बदली, उपचुनाव का भी असर
Read Also : सब्जी बेचने वाले की बेटी बनी जज, यहां पढ़ें सफलता की पूरी कहानी
Read Also : 12वीं के बाद इंजीनियरिंग डिप्लोमा के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें पूरी जानकारी