Uttarakhand Ayurvedic Homeopathic Pharmacy college admission 2022 : भारतीय चिकित्सा परिषद और होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड ने जारी किए दाखिले के नोटिफिकेशन
उत्तराखंड के होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक संस्थानों में फार्मेसी, नर्सिंग जैसे कई कोर्स करने का मौका आया है। अगर आप भी 12वीं के बाद(after 12th admission) लेना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय चिकित्सा परिषद ने आयुर्वेदिक भैषज्य कल्पक (फार्मेसिस्ट), यूनानी भैषज्य कल्पक (फार्मेसिस्ट), पंचकर्म सहायक / टैक्नीशियन, आयुर्वेदिक परिचारिका (नर्सिंग) तथा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक (सत्र 2022-23) में राज्य कोटे की सीटों पर प्रवेश हेतु पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं। इसकी लास्ट डेट 18 अगस्त 2022 है। संस्थान और अन्य जानकारी नीचे दी गई है।
दूसरी ओर, रजिस्ट्रार होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड ने भी होम्योपैथी संस्थान में फार्मेसी कोर्स में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। जिसकी आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन होगी लेकिन फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 16 अगस्त 2022 है। पूरी जानकारी नीचे दी गई है।
इन होम्योपैथिक संस्थानों में फार्मेसी कोर्स का मौका(कुल सीटें-250)
◆ महर्षि दयानंद होम्योपैथिक फार्मेसी इंस्टीट्यूट, रुड़की
◆ श्री सीताराम होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज रुड़की
◆ अनंत होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज खानपुर हरिद्वार
◆ जैद होम्योपैथिक मेडिकल फार्मेसी कॉलेज सलेमपुर हरिद्वार
◆ उत्तराखंड होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज रामपुर रोड हल्द्वानी
◆ परम हिमालयन होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज डोईवाला
◆ ह्यूमन ऑल राउंड डेवलपमेंट एंड एजुकेशन होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज इंदिरा नगर देहरादून
होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेजों में दाखिले के लिए यह पात्रता जरूरी
ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने इण्टरमीडिएट परीक्षा (10+2) विज्ञान (जीव विज्ञान समूह ) से पास की हो। आवेदनकर्ता की आयु 01 जुलाई 2022 को 17 वर्ष से कम न हो। उक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आरक्षण की स्थिति राज्य सरकार द्वारा प्रचलित शासनादेशों के अनुसार होगी। अभ्यर्थी को उत्तराखण्ड राज्य का मूल / स्थायी निवासी होना चाहिये। आवेदन-पत्र के साथ आवेदन शुल्क धनराशि रू0 500-00 (रु० पाँच सौ मात्र) का बैंक ड्राफ्ट (वापसी नहीं) जो रजिस्ट्रार, उत्तराखण्ड होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के नाम देहरादून में देय हो मूल में संलग्न करना अनिवार्य है। पाठ्यक्रम में प्रवेश (10+2) (इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग जिसमे अनिवार्य रूप से जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान विषय के रूप में रहा हो) विज्ञान वर्ग मे मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से उत्तीर्ण की गयी हो, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान मे कुल प्राप्ताकों की मैरिट के अनुसार प्रवेश दिया जायेगा। अभ्यर्थी को सभी शैक्षिक एवं अन्य प्रमाण-पत्र (हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, मूल / स्थायी निवास प्रमाण-पत्र एवं आरक्षण की स्थिति में आरक्षण संबंधी प्रमाण-पत्र) की स्वः प्रमाणित छायाप्रति, स्वः पता लिखित दो लिफाफे पंजीकृत डाक टिकिट सहित (10X23 स०मी०) पर प्रारूप के साथ रजिस्ट्रार, उत्तराखण्ड होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड, कार्यालय निदेशालय होम्योपैथिक चिकित्सा सेवायें उत्तराखण्ड, डाण्डा लखौण्ड गुजराडा, देहरादून कार्यालय मे पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा स्वीकार किया जायेगा।
होम्योपैथिक फार्मेसी एडमिशन के फॉर्म डाऊनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
इन आयुर्वेदिक संस्थानों में आयुष फार्मेसी कोर्स का मौका
◆ श्री उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक भैषज्य कल्पक (फार्मेसिस्ट ) प्रशिक्षण विद्यालय, विद्यापीठ, गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग।
◆ हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज, ग्राम फतेहपुर टाण्डा
◆ दून आयुर्वेदिक पैरामेडिकल कॉलेज, 74/ 27-1. मधुबन होटल के सामने, राजपुर रोड, देहरादून।
◆ अनमोल भारतीय उपचार एवं योगा संस्थान, निकट उज्जवल भवन, जी०एम०एस० रोड़ बल्लूपुर चौक, देहरादून।
◆ उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक कालेज, पंचायत घर रामपुर रोड़, हल्द्वानी, नैनीताल।
◆ अनन्त मेडिकल कालेज, गोरधनपुर, खानपुर, हरिद्वार।
◆ श्रीमति मंजीरा देवी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज, हिटाणु धनारी, उत्तरकाशी।
◆ कुमाऊ आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज, हल्द्वानी, नैनीताल
◆ कल्पना आयुर्वेदिक यूनानी पैरामेडिकल कालेज, दून स्कूल रोड़, | निकट रामपुर चुंगी, रुड़की, हरिद्वार।
◆ भारती स्कूल ऑफ नर्सिंग, 151/2 ग्राम बेहपुर, रूड़की, हरिद्वार।
◆ श्री आयुष हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्यूट निकट किसान भवन, रिंग रोड, देहरादून।
◆ जे०एस०एस० कालेज एण्ड हॉस्पिटल, हबीबपुर, रायसी, जिला हरिद्वार
◆ रूड़की आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज, चुड़ियाला रोड़, भगवानपुर, रुड़की, जिला हरिद्वार
◆ महर्षि दयानन्द मेडिकल साइन्स एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्यूट, जरवावाला रोड़, धनौरी, रुड़की, हरिद्वार।
◆ दून इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स, ग्राम शंकरपुर, सहसपुर, देहरादून।
◆ पंचतत्व आयुर्वेद रिसर्च इन्स्टीट्यूट एंव अस्पताल, चांचक रोड़, निकट काली मन्दिर, बंजारावाला, देहरादून।
◆ नवजीवनम आयुर्वेद इन्स्टीट्यूट, वीरभद्र मन्दिर रोड़, वीरपुर बैराज, ऋषिकेश, जिला देहरादून।
◆ ऋषिकेश स्कूल ऑफ आयुर्वेद एवं पंचकर्म, निर्मल बाग, वीरपुर | खुर्द, पशुलोक विस्थापित, ऋषिकेश, जिला देहरादून
◆ साई इन्स्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदा, 26ए. राजपुर रोड़, देहरादून
◆ उत्तराखण्ड पैरामेडिकल आयुर्वेदिक कालेज, छरबा सहसपुर, विकासनगर देहरादून।
◆ एस०जे०एस० ग्रुप ऑफ एजुकेशन आयुर्वेदिक कालेज, सोडा | लक्ष्मीपुर, जसपुर, उधमसिंहनगर।
◆ सीताराम आयुर्वेदिक पैरामेडिकल कालेज, प्लाट नं0 128, सुनहरा, रूड़की हरिद्वार।
पात्रता की शर्तें (Eligibility ):
योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक
1. आयुर्वेदिक नर्सिंग हेतु केवल महिला अभ्यर्थी ही अर्ह हैं। अन्य पाठ्यक्रमों में महिला एवं पुरूष दोनों अर्ह हैं।
2. अभ्यर्थी उत्तराखण्ड का मूल / स्थायी निवासी होना चाहिए।
3. राज्य कोटे की सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए ₹300.00 तथा अन्य के लिए ₹500.00 निर्धारित है, जो कि बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से REGISTRAR, BHARTIYA CHIKITSA PARISHAD. UTTARAKHAND के नाम देय होगा।
4. यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक कोर्स हेतु आवेदन करता है तो उसे प्रत्येक कोर्स हेतु पृथक से निर्धारित शुल्क सहित आवेदन करना होगा।
5. आवेदक सभी प्रमाण पत्रों (हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की अंकतालिका व प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र एवं आरक्षण की दशा में आरक्षण प्रमाण पत्र ) की स्व-सत्यापित छायाप्रतियां ऑनलाईन भरे आवेदन-पत्र के प्रिन्ट तथा शुल्क के साथ अन्तिम तिथि तक भारतीय चिकित्सा परिषद, उत्तराखण्ड, निकट पंजाब नेशनल बैंक, अजबपुर कलां, मोथरोवाला रोड़, देहरादून-248121 को पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा प्रेषित करें। अन्तिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। डाक के विलम्ब हो जाने अथवा खो जाने पर परिषद की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
6. प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य होना आवश्यक है।
शैक्षणिक योग्यताः
1. आयुर्वेदिक भैषज्य कल्पक (फार्मेसिस्ट ) व यूनानी भैषज्य कल्पक (फार्मेसिस्ट ) प्रशिक्षण हेतु उक्त पात्रता की शर्तों के क्रमांक-1 से 6 के साथ-साथ निम्न अभ्यर्थी पात्र होंगे
(क) इण्टरमीडिएट (10+2) विज्ञान वर्ग (जिसमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषय अनिवार्य रूप से रहे हों) सहित न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर ली हो।
(ख) आवेदनकर्ता की आयु 31 दिसम्बर 2022 को न्यूनतम 17 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।
(ग) प्रवेश पूर्णतया इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर मैरिट के अनुसार काउंसलिंग के माध्यम से किये जायेंगे। समान अंक होने पर क्रमशः जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान,
भौतिक विज्ञान में प्राप्त अंकों के आधार पर मैरिट तैयार की जायेगी।
(घ) यूनानी भैषज्य कल्पक (फार्मेसिस्ट ) में प्रवेश के लिए कम से कम कक्षा 8 तक उर्दू विषय अनिवार्य रूप से रहा हो ( प्रमाण पत्र संलग्न करें)।
2. पंचकर्म सहायक ( पंचकर्म टैक्नीशियन) प्रशिक्षण हेतु उक्त पात्रता की शर्तो के क्रमांक-1 से 6 के साथ-साथ निम्न अभ्यर्थी पात्र होंगे।
(क) इण्टरमीडिएट (10+2) विज्ञान वर्ग, जिसमें (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषय अनिवार्य रूप से रहे हों) सहित न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर ली हो ।
(ख) प्रवेश पूर्णतया इण्टरमीडिएट के जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान विषयों के कुल प्राप्तांकों की मैरिट के आधार पर दिया जायेगा।
(ग) आवेदनकर्त्ता की आयु 31 दिसम्बर 2022 को न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम कोई सीमा नहीं है।
3. आयुर्वेदिक परिचारिका (नर्सिंग) प्रशिक्षण हेतु उक्त पात्रता की शर्तो के क्रमांक-1 से 6 के साथ-साथ निम्न महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे।
(क) इण्टरमीडिएट (10+2) विज्ञान वर्ग, जिसमें ( भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषय अनिवार्य रूप से रहे हों) सहित न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर ली हो । (ख) प्रवेश पूर्णतया इण्टरमीडिएट के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषयों के कुल प्राप्तांकों की मैरिट के आधार पर दिया जायेगा।
(ग) अभ्यर्थिनी की आयु 31 दिसम्बर 2022 को न्यूनतम 17 वर्ष एवं अधिकतम् 25 वर्ष होनी चाहिए।
4. योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक प्रशिक्षण हेतु उक्त पात्रता की शर्तों के क्रमांक-1 से 6 के साथ-साथ निम्न अभ्यर्थी पात्र होंगे।
(क) इण्टरमीडिएट (10+2) न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर ली हो।
(ख) प्रवेश पूर्णतया इण्टरमीडिएट के विषयों के कुल प्राप्तांकों की मैरिट के आधार पर दिया जायेगा।
(ग) आवेदनकर्त्ता की आयु 31 दिसम्बर 2022 को न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम कोई सीमा नहीं है।
आयुर्वेदिक संस्थानों में दाखिले के लिए यहां क्लिक करें
Read Also : NEET UG Admit Card जारी, यहां से करें डाऊनलोड
Read Also : उत्तराखंड में ग्रेजुएशन पास के लिए निकली बड़ी भर्ती
Read Also : उत्तराखंड में स्टार्टअप को मिलेंगे दो लाख, सीएम धामी ने मासिक भत्ता भी बढ़ाया
Read Also : UGC NET : इस महीने होने वाले एग्जाम का शेड्यूल जारी, यहां देखें
Read Also : इग्नू ने शुरू किए 16 नए कोर्स, आप भी ले सकते हैं एडमिशन
Read Also : डीएवी में शुरू हुए एडमिशन, यहां क्लिक
Read Also : CUET Admit Card : जल्द होंगे जारी, ऐसे करें मॉक टेस्ट से तैयारी
Read Also : उत्तराखंड ग्रामीण बैंक सहित देश के 43 बैंकों में निकली हजारों भर्तियां
Read Also : उत्तराखंड परिवहन विभाग में निकली भर्ती, जल्दी करें
Read Also : सिविल सेवा परीक्षा में श्रुति ने किया टॉप, जानिए कौन है टॉपर आईएएस
Read Also : उत्तराखंड से डॉ. कल्पना होंगी राज्यसभा सांसद, पढ़िए कौन हैं डॉ. कल्पना
Read Also : उत्तराखंड डीएलएड परीक्षा की आंसर की जारी, यहां देखें
Read Also : उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता : पांच सदस्यीय ड्राफ्ट कमेटी गठित
Read Also : Uttarakhand PCS Pre Result जारी, 06 सवाल हटाये गए, देखिये किस पद के लिए कितनी रही कटऑफ
Read Also : 12वीं, ग्रेजुएशन पास के लिए यहां निकली 205 भर्तियां, जल्दी करें