उत्तराखंड में ग्रेजुएशन पास के लिए निकली बड़ी भर्ती

Uttarakhand Assistant Registrar Recruitment 2022 : ऑनलाइन आवेदन हुए शुरू

job alert

उत्तराखंड के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट और संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 13 पदों पर भर्ती का मौका आया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार भर्ती(uttarakhand assistant registrar bharti) के लिए 28 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण
सहायक कुलसचिव(उच्च शिक्षा विभाग)- 13 पद(जनरल-07, एससी-03, ओबीसी-02, ईडब्ल्यूएस-01)
सहायक कुलसचिव(संस्कृत शिक्षा विभाग)- 02 पद(जनरल-01, एससी-01)

यह योग्यता जरूरी
आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। इसके अलावा किसी सरकारी कार्यालय या विवि में हिंदी, अंग्रेजी पत्र लेखन और लेखा नियमों के काम करने का कम से कम सात वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। आवेदक की आयु 01 जुलाई 2022 को 30 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 176.55 रुपये
एससी, एसटी- 86.55 रुपये

यह होगा पेपर पैटर्न
आवेदकों को पहले प्री परीक्षा, फिर मुख्य परीक्षा देनी होगी। इन दोनों को पास करने वालों को इंटरव्यू देना होगा।
प्री परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन और वित्तीय ज्ञान के 150 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे।
मुख्य परीक्षा 800 अंकों की होगी, जिसमें सामान्य हिंदी, सामान्य अध्ययन और वित्तीय नियम व कार्यालय प्रक्रिया के तीन पेपर होंगे। तीनों पेपर के लिए तीन-तीन घंटे का समय दिया जाएगा। सामान्य हिंदी का पेपर 200 अंकों का होगा जबकि बाकी दोनों पेपर 300-300 अंकों के होंगे।
इन दोनों परीक्षाओं को पास करने वालों को 100 अंकों का इंटरव्यू देना होगा। इसके बाद अंतिम चयन सूची जारी होगी।

यह है सिलेबस(uttarakhand assistant registrar exam syllabus)

uttarakhand assistant registrar exam syllabus 1

uttarakhand assistant registrar exam syllabus 1

uttarakhand assistant registrar exam syllabus 1

उत्तराखंड असिस्टेंट रजिस्ट्रार भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
सरकारी नौकरियों की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Read Also : उत्तराखंड में स्टार्टअप को मिलेंगे दो लाख, सीएम धामी ने मासिक भत्ता भी बढ़ाया

Read Also : उत्तराखंड में आर्मी अग्निवीर भर्तियों की डेट जारी, यहां देखें पूरी जानकारी

Read Also : UGC NET : इस महीने होने वाले एग्जाम का शेड्यूल जारी, यहां देखें

Read Also : इग्नू ने शुरू किए 16 नए कोर्स, आप भी ले सकते हैं एडमिशन

Read Also : डीएवी में शुरू हुए एडमिशन, यहां क्लिक

करें

Read Also : CUET Admit Card : जल्द होंगे जारी, ऐसे करें मॉक टेस्ट से तैयारी

Read Also : उत्तराखंड ग्रामीण बैंक सहित देश के 43 बैंकों में निकली हजारों भर्तियां

Read Also : उत्तराखंड परिवहन विभाग में निकली भर्ती, जल्दी करें

Read Also : ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए बैंक में 1544 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें

Read Also : कुली का काम करने वाला ऐसे बना आईएएस, पूर्व रेल मंत्री ने जारी की वीडियो

Read Also : उत्तराखंड के नर्सिंग-पैरामेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का मौका

Read Also : उत्तराखंड पीसीएस रिजल्ट बदला, कई पदों की कटऑफ में भी आई गिरावट, यहां देखें

Read Also : सिविल सेवा परीक्षा में श्रुति ने किया टॉप, जानिए कौन है टॉपर आईएएस

Read Also : उत्तराखंड से डॉ. कल्पना होंगी राज्यसभा सांसद, पढ़िए कौन हैं डॉ. कल्पना

Read Also : उत्तराखंड डीएलएड परीक्षा की आंसर की जारी, यहां देखें

Read Also : उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता : पांच सदस्यीय ड्राफ्ट कमेटी गठित

Read Also : Uttarakhand PCS Pre Result जारी, 06 सवाल हटाये गए, देखिये किस पद के लिए कितनी रही कटऑफ

Read Also : 12वीं, ग्रेजुएशन पास के लिए यहां निकली 205 भर्तियां, जल्दी करें

kalam kitab services

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *