उत्तराखंड टीईटी को लेकर बड़ा अपडेट, यहां पढ़ें

UTET 2024 : 29 शहरों में 24 अक्टूबर को परीक्षा

utet 2019
उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा राज्य के 29 शहरों में 24 अक्टूबर को कराई जाएगी। उत्तराखंड बोर्ड में सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करके यह निर्णय लिया है।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में हुई सीईओ, नोडल अधिकारियों और परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों की बैठक में 24 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से परीक्षा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक यूटीईटी प्रथम और दूसरी पाली में दोपहर 02 बजे से 04:30 बजे तक यूटीईटी द्वितीय परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

परिषद के सचिव वीपी सिमल्टी ने कहा कि यूटीईटी प्रथम के लिए 12,858 और यूटीईटी द्वितीय के लिए 40,520 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। प्रथम के लिए कुल 61 परीक्षा केंद्र व द्वितीय के लिए 131 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बैठक का संचालन शोध अधिकारी शैलेन्द्र जोशी ने किया। यहां अपर सचिव बीएमएस रावत, संयुक्त सचिव एसएस बिष्ट, वित्त अधिकारी प्रेम राम रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *