सीबीएसई की बड़ी कार्रवाई, इन 21 स्कूलों की मान्यता रद्द

CBSE Action On Schools

cbse
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिल्ली और राजस्थान में 21 स्कूलों की मान्यता डमी स्कूल होने के कारण रद्द कर दी है। इन स्कूलों में नौंवी से 12वीं कक्षा के छात्रों को दाखिला तो मिला था, मगर ये स्कूल नहीं आते थे। इसमें दिल्ली के 16 और राजस्थान के पांच स्कूल शामिल हैं।

इसके अलावा छह स्कूलों की मान्यता को घटाकर सीनियर सेकेंडरी से सेकेंडरी लेवल में कर दिया गया है। आरोप है कि स्कूल के समय में छात्र कक्षा में पढ़ाई करने के बजाय कोचिंग सेंटर में स्नातक मेडिकल व इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले की तैयारी कर रहे थे। बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि तीन सितंबर को दिल्ली व राजस्थान के 27 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था। इसमें स्कूलों में नौंवी से 12वीं कक्षा में कुल दाखिला और हाजिरी की जांच की गई। इसमें पाया कि कुल दाखिल छात्रों में से कुछ छात्र कभी नहीं आते हैं। उनकी रजिस्टर में लगातार अनुपस्थिति थी। स्कूल को इस पर 30 दिनों में जवाब देने का समय दिया गया, लेकिन वे नहीं दे पाए।

इन स्कूलों की मान्यता हुई खत्म

Cbse disaffiliate schools list

इन स्कूलों की मान्यता घटाई गई

Cbse degraded schools

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *