Dehradun CBSE Result : बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के संस्थानों ने दिखाया दम
सीबीएसई 10वीं, 12वीं के रिजल्ट में एक बार फिर बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के स्कूलों ने अपना दम दिखाया। जहां सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं बलूनी पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स भी उत्कृष्टता के साथ सामने आए।
सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल : 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
◆ 12वीं में 11 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिषत से ऊपर अंक प्राप्त किये
◆ 10वीं में 37 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिषत से ऊपर अंक प्राप्त किये
इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्कूल के सभी छात्रा-छात्राओं ने सपफलता हासिल कर सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के साथ-साथ उत्तराखण्ड में अपना नाम रौशन कर दिखाया है । इस वर्ष 12वीं कक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा-छात्राओं में काजल मेहता 95%, प्रियांशु बिष्ट 94.2%, आर्यन पंत 91.4%, कार्तिकेय कंडवाल 90.8%, नेहा चौधरी 90.6% समेत अमन रावत, दुर्गेश थपलियाल, अजय कुमार, आयुष रतूड़ी, दीपक पंवार, आरजू पटवाल ने 90 प्रतिशत से उफपर अंक प्राप्त कर सपफलता हासिल की। इस वर्ष स्कूल से कुल 94 प्रतिशत छात्रा-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में सपफलता हासिल की जिनमें से 11 छात्रों ने 90 प्रतिशत से उफपर, 33 छात्रों ने 80 से 90 प्रतिशत में तथा शेष छात्रों ने 75 प्रतिशत से उफपर अंक प्राप्त कर सपफलता हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया ।
10वीं की बोर्ड परीक्षा उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा-छात्राओं में आदित्य रावत ;97%, रूद्र प्रताप सिंह 96.8%, अंजली सेमवाल 96.8%, शुभ नवानी 95%, अजय चौधरी 94%, अदीति कंडपाल 93.4%, संचित खाती 93.2%, भूमिका रावत ;93.2%, रीतिका जुगरान ;93%, अनंत पोखरियाल ;92.8, दिपांशी भट्ट ;92.6, स्वास्ती सिलोरी 92.4%, अर्नव सजवान 92.4%, हरिओम यादव 92.2% अंक प्राप्त कर सपफलता हासिल की। इस वर्ष स्कूल से कुल 95 प्रतिशत छात्रा-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में सपफलता हासिल की जिनमें से 37 छात्रों ने 90 प्रतिशत से उफपर, 48 छात्रों ने 80 से 90 प्रतिशत में तथा शेष छात्रों ने 75 प्रतिशत से उफपर अंक प्राप्त कर सफलता हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया ।
इस अवसर पर बलूनी ग्रुप ऑफ के एजुकेशन के चेयरमैन डॉ. नवीन बलूनी व सोशल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. के. एस. पंवार ने सभी सपफल छात्रा-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दी तथा सपफल छात्रा-छात्राओं के माता-पिता के योगदान को सराहा । उन्होंने कहा कि बच्चों की सपफलता में बच्चों की मेहनत के साथ-साथ उनके माता-पिता तथा शिक्षकों का अतुलनीय योगदान होता है । उन्हांेंने विश्वास जताया कि ये सभी सपफल छात्रा भविष्य में इसी तरह अपने माता-पिता, संस्थान तथा राज्य का नाम रौशन करेंगे।
बलूनी पब्लिक स्कूल : फिर चमके स्कूल के छात्र, बोर्ड एग्जाम में शानदार प्रदर्शन
◆ 10वीं में 57 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिषत से ऊपर अंक प्राप्त किये
◆ 12वीं में 45 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिषत से ऊपर अंक प्राप्त किये
इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्कूल के सभी छात्रा-छात्राएँ ने सपफलता हासिल कर बलूनी पब्लिक स्कूल के साथ-साथ उत्तराखण्ड में अपना नाम रौशन कर दिखाया है । इस वर्ष 12वीं कक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा-छात्राओं में मनीष नेगी ;97%, स्नेहा डबराल ;96.4%, अनुश्रीमन खंतवाल ;95.4%, खुशी बिष्ट ;95.2%, मिली कोटनाला ;95%, कनिका काला ;94.4%, शुभांगी पटवाल ;94.4%, नवजोत कौर ;93.8%, वेदिका नेगी ;93.2%, शुभम रावत ;92.6%, समेत पार्खी, खुशी सक्सेना, वैश्नवी वंसल, रीतिका, कुस्प्रीत कौर, दीपक गोस्वामी, नंदिनी पाल, तरूण सिंह, अगम बंसल, रूद्र कपूर, माध्व बंसल ने 90 प्रतिशत से उफपर अंक प्राप्त कर सपफलता हासिल की।
इस वर्ष स्कूल से कुल 78 प्रतिशत छात्रा-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में सपफलता हासिल की जिनमें से 45 छात्रों ने 90 प्रतिशत से उफपर, 86 छात्रों ने 80 से 90 प्रतिशत में तथा शेष छात्रों ने 75 प्रतिशत से उफपर अंक प्राप्त कर सपफलता हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया ।
10वीं की बोर्ड परीक्षा उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा-छात्राओं में अर्पित पयाल ;97.6%, आयुष सिंह ;96%, मयंक रावत ;96%, समीर सिंह ;95.6%, प्रिया नेगी ;95%, युवराज बघारी ;95.2%, तनिष्का रावत ;95.2%, विकास कुमार यादव ;95%, श्रेया चौहान ;94.8%, साक्षी नेगी ;942%, खुशबू गौतम ;94% अंक प्राप्त कर सपफलता हासिल की। इस वर्ष स्कूल से कुल 95 प्रतिशत छात्रा-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में सपफलता हासिल की जिनमें से 57 छात्रों ने 90 प्रतिशत से उफपर, 109 छात्रों ने 80 से 90 प्रतिशत में तथा शेष छात्रों ने 75 प्रतिशत से उफपर अंक प्राप्त कर सपफलता हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया ।
इस अवसर पर बलूनी ग्रुप ऑपफ के एजुकेशन के चेयरमैन डॉ. नवीन बलूनी ने सभी सपफल छात्रा-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दी तथा सपफल छात्रा-छात्राओं के माता-पिता के योगदान को सराहा । उन्होंने कहा कि बच्चों की सपफलता में बच्चों की मेहनत के साथ-साथ उनके माता-पिता तथा शिक्षकों का अतुलनीय योगदान होता है । उन्हांेंने विश्वास जताया कि ये सभी सपफल छात्रा भविष्य में इसी तरह अपने माता-पिता, संस्थान तथा राज्य का नाम रौशन करेंगे।
Read Also : आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक संस्थानों से फार्मेसी, नर्सिंग करने का मौका
Read Also : उत्तराखंड में ग्रेजुएशन पास के लिए निकली बड़ी भर्ती
Read Also : UGC NET : इस महीने होने वाले एग्जाम का शेड्यूल जारी, यहां देखें
Read Also : इग्नू ने शुरू किए 16 नए कोर्स, आप भी ले सकते हैं एडमिशन
Read Also : डीएवी में शुरू हुए एडमिशन, यहां क्लिक
Read Also : CUET Admit Card : जल्द होंगे जारी, ऐसे करें मॉक टेस्ट से तैयारी
Read Also : उत्तराखंड ग्रामीण बैंक सहित देश के 43 बैंकों में निकली हजारों भर्तियां
Read Also : उत्तराखंड परिवहन विभाग में निकली भर्ती, जल्दी करें
Read Also : सिविल सेवा परीक्षा में श्रुति ने किया टॉप, जानिए कौन है टॉपर आईएएस
Read Also : उत्तराखंड से डॉ. कल्पना होंगी राज्यसभा सांसद, पढ़िए कौन हैं डॉ. कल्पना
Read Also : उत्तराखंड डीएलएड परीक्षा की आंसर की जारी, यहां देखें
Read Also : उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता : पांच सदस्यीय ड्राफ्ट कमेटी गठित
Read Also : Uttarakhand PCS Pre Result जारी, 06 सवाल हटाये गए, देखिये किस पद के लिए कितनी रही कटऑफ
Read Also : 12वीं, ग्रेजुएशन पास के लिए यहां निकली 205 भर्तियां, जल्दी करें