भारतीय डाक विभाग ने उत्तराखंड के लिए खोली भर्ती, पहले रद्द कर दी गई थी भर्ती, अब दोबारा की गई है शुरू, तुरंत करें ऑनलाइन आवेदन
भारतीय डाक विभाग ने उत्तराखंड में 744 पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो तुरंत आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती डाक विभाग ने पहले शुरू की थी लेकिन बाद में किसी वजह से रद्द कर दी थी। अब दोबारा नए सिरे से भर्ती शुरू की गई है।
भारतीय डाक विभाग, उत्तराखंड डाक परिमंडल ने आठ मंडलों में ग्रामीण डाक सेवकों के 744 पदों पर भर्ती शुरू कर दी है। इसके लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने के साथ ही किसी मान्यता प्राप्त पंजीकृत कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र से कम से कम 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर शिक्षा प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। इसका आवेदन ऑनलाइन होगा। आवेदन के लिए 100 रुपये शुल्क भी देना होगा। जो युवा पहले निकली भर्ती में आवेदन कर चुके थे, वह दोबारा आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें अब फीस नहीं देनी होगी। इसके बजाए केवल पुराने पंजीकरण संख्या के आधार पर ही उनका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें-
होना है सेना में भर्ती तो पहले बनवा लें यह डॉक्यूमेंट्स
उत्तराखंड समूह ग की परीक्षाओं का कैलेंडर यहां देखें
डाक विभाग में इंटर्नशिप का मौका, पैसा भी मिलेगा
एसएससी सीजीएल के आवेदन को यहां लें जानकारी
उत्तराखंड की इन दस परीक्षाओं की तिथि जारी