SSC CGLE 2018 के आवेदन शुरू, जल्दी करें आवेदन, मौका निकल न जाए

SSC CGL 2018 Notification हुआ जारी, 04 जून 2018 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने विभिन्न विभागों के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल सीजीएल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन सभी पदों के लिए 04 जून 2018 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

 

किस विभाग में कौन से पद पर मौका

SSC CGLE 2018, एसएससी एग्जाम, SSC exam, ssc application, ssc exam pattern, ssc syllabus, cgle 2018 exam

SSC CGLE 2018, एसएससी एग्जाम, SSC exam, ssc application, ssc exam pattern, ssc syllabus, cgle 2018 exam

SSC CGLE 2018, एसएससी एग्जाम, SSC exam, ssc application, ssc exam pattern, ssc syllabus, cgle 2018 exam

SSC CGLE 2018, एसएससी एग्जाम, SSC exam, ssc application, ssc exam pattern, ssc syllabus, cgle 2018 exam

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 05 मई 2018

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 04 जून 2018

कंप्यूटर बेस्ड टियर-1 एग्जाम की डेट: 25 जुलाई से 20 अगस्त 2018

टियर 2 एग्जाम की डेट: बाद में जारी की जाएगी

टियर 3 एग्जाम की डेट: बाद में जारी की जाएगी

टियर 4 एग्जाम की डेट: बाद में जारी की जाएगी

 

यह होगा पेपर का पैटर्न

कंप्यूटर आधारित परीक्षा: जनरल इंटेलीजेंस रीजनिंग के 50 अंकों के 25 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस के 50 अंकों के 25 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 50 अंकों के 25 प्रश्न और इंगलिश कांप्रिहेंसिव के 50 अंकों के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह पेपर कुल एक घंटे का होगा, जिसमें कैंडिडेट को 200 अंकों के 100 प्रश्न हल करने होंगे।

टियर 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा: इसमें 200 अंकों के क्वांटिटेटिव एबिलिटी के 100 प्रश्न, इंगलिश लैंग्वेज व कांप्रिहेंसन के 200 अंकों के 200 प्रश्न, स्टेटिक्स के 200 अंकों के 100 प्रश्न और जनरल स्टडीज के 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह एग्जाम 120 मिनट का होगा।

टियर 3 लिखित परीक्षा: हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में यह परीक्षा दी जा सकती है। इसमें निबंध, प्रेसी, लैटर, एप्लीकेशन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। एक घंटे की इस परीक्षा में 100 अंकों के सवालों के जवाब लिखने होंगे।

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें

 

Read Also-

एसएससी एग्जाम देने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *