Admission Alert – Girls को फीस में 10 % छूट

नई पहल : मेधावी युवाओं के लिए प्रोफेशनल शिक्षा सस्ती,  बी. टेक की पहली काउंसिलिंग 2 व 3 जून 2018 को

Graphic Era, GEU Admission, Discount in admission, dehradun admission, uttarakhand, jee counseling, jee main, engineering admission

ग्राफिक एरा ने मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए सभी प्रोफेशनल कोर्स की फीस घटाकर करीब आधी कर दी है। मैरिट को ट्यूशन फीस का आधार बनाकर ग्राफिक एरा ने यह क्रांतिकार पहल की है। इसके साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को हकीकत से जोड़ते हुए ग्राफिक एरा ने सभी कोर्सों में छात्राओं को ट्यूशन फीस में 10 प्रतिशत छूट देने का एलान किया है। ग्राफिक एरा में बी.टेक की पहली काउंसिलिंग 2 व 3 जून 2018 को होगी।

 

फीस में छूट की इस बड़ी पहल के बाद नैक से ए ग्रेड पाने वाले और एआईसीटीई से मान्यता वाली ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में होनहार छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा बहुत सस्ती हो गई है। गौरतलब है कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची में पहले 101 से 150 विश्वविद्यालयों के बीच स्थान दिया गया है। अब प्रतिभाशाली युवाओं के लिए ग्राफिक एरा में शिक्षा प्राप्त करना और कुशल प्रोफेशनल के रूप में देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाने का सपना पूरा करना बहुत आसान हो गया है। मैनेजमेंट ने 12वीं कक्षा और जेईई मेंस के स्कोर के आधार पर बी. टेक के लिए 75 से लेकर 10 हजार रूपये तक की स्कॉलरशिप देने का फैसला करके फीस में बड़े पैमाने पर छूट दी है।

ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. कमल घनशाला ने प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए इस महत्वपूर्ण योजना की घोषणा की। नए शैक्षिणिक सत्र से इसे लागू किया जा रहा है। इस अभिनव पहल के चलते ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में 12वीं कक्षा के अंकों और जेईई मेंस के स्कोर के आधार पर कम्प्यूटर साईंस, मैकेनिकल, सिविल, आई.टी. और बायोटेक, बी बी ए, बी कॉम ऑनर्स, बीसीए, एमसीए, बीएससी (आईटी), एमबीए समेत सभी कोर्सों में प्रतिभाशाली बच्चों को भारी भरकम स्कॉलरशिप देने का निर्णय किया गया है। उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में ट्यूशन फीस में 25 प्रतिशत छूट पहले से दी जाती है।

 

डॉ. घनशाला ने बताया कि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून परिसर और भीमताल (नैनीताल) कैम्पस में भी फार्मेसी और बी. आर्क समेत सभी पाठ्यक्रमों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि बी.टेक की सभी ब्रांचों में प्रवेश के लिए पहली काउंसिलिंग दो व तीन जून को होगी। इस दौरान दोनों दिन सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग होगी और उसी दिन दोपहर तीन बजे मैरिट के आधार पर सीटों का आवंटन कर दिया जाएगा। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के साथ ही ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून और भीमताल कैम्पस के लिए बी. टेक में प्रवेश इस काउंसिलिंग के माध्यम से किए जाएंगे।

(देहरादून के साथ हल्द्वानी, पिथौरागढ़, लखनऊ, वाराणसी, बरेली, मेरठ, पटना, हैदराबाद, शिलांग और कोटा में ऑनलाइन काउंसिलिंग की जाएगी।)

 

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, इंटरनेट सिक्योरिटी पर सीएस के तीन नए कोर्स

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में इस वर्ष आधुनिकतम टेक्नोलॉजी से जुड़े तीन नये कोर्स शुरू किए जाएंगे। ये तीनों कोर्स बीटेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग (ऑनर्स) से जुड़े हैं और आईबीएम के एक्सपर्ट इनके छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग देंगे। ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने आगामी सत्र से तीन नए कोर्स शुरू करने की घोषणा करते हुए बताया कि युवाओं को अन्तर्राष्ट्रीय उद्योग जगत में और बेहतर मौके उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाया गया है। बी. टेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग (ऑनर्स) विद डेटा साईंसेज एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, बी. टेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग (ऑनर्स) विद मशीन लर्निंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और  बी. टेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग (ऑनर्स) विद इंटरनेट सिक्योरिटी के रूप में ये कोर्स दोनों विश्वविद्यालयों में शुरू होंगे। ये तीनों कोर्स आई.बी.एम. के सहयोग से चलाए जाएंगे। आई.बी.एम. के एक्सपर्ट इनके छात्र-छात्राओं को प्रेक्टिकल ट्रेनिंग देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *