Uttarakhand में Unlock 1.0 की गाइडलाइंस जारी, देहरादून में फिलहाल राहत नहीं

Uttarakhand Unlock 1.0 Guidelines : पर्यटकों को देनी होगी अंडरटेकिंग

uttarakhand unlock 1.0

Uttarakhand सरकार ने अनलॉक 1.0 के पहले फेज की गाइडलांस रविवार को जारी कर दी। इनमें जहां प्रदेशभर में होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल्स, धार्मिक स्थल सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खोले जाएंगे, वहीं इसके लिए सख्त नियमावली भी जारी की गई है। दूसरी ओर, प्रदेश के जितने भी कन्टेमेंट जोन यानी पाबंद कालोनियां हैं, वहां फिलहाल अनलॉक 1.0 का लाभ नहीं मिलेगा। देहरादून शहर यानी नगर निगम के 100 वार्डों के दायरे में आने वाले सभी शॉपिंग मॉल्स, होटेल, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थल फिलहाल बंद रहेंगे। दूसरी ओर, चारधाम यात्रा के लिए फिलहाल स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर चारधाम देवस्थानम बोर्ड शुरुआत कर सकता है लेकिन बाहरी राज्यों के तीर्थयात्रियों के लिए अग्रिम आदेशों तक चारधाम यात्रा बंद रहेगी।

 

यह हैं गाइडलाइंस

-सभी होटेल, होम स्टे और हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज शुरू होंगी। कंटेन्मेंट जोन और देहरादून नगर निगम क्षेत्र में फिलहाल सभी होटेल आदि बंद रहेंगे।

-कोई भी होटेल मालिक किसी ऐसे शहर से ट‌ूरिस्ट की बुकिंग नहीं लेगा, जहां कोरोना का प्रकोप ज्यादा है। सभी टूरिस्ट से एक अंडर टेकिंग ली जाएगी, जिसके तहत वह सात दिन तक होटल में रहेंगे और इस दौरान वह किसी भी टूरिस्ट प्लेस या सार्वजनिक स्थान का भ्रमण नहीं कर सकेगा। इसके लिए उत्तराखंड के टूरिज्म डिपार्टमेंट ने एसओपी तैयार की है।

-प्रदेश के सभी जिलों में रेस्टोरेंट सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खुलेंगे लेकिन यह नियम देहरादून पर लागू नहीं होगा। प्रदेश के सभी कन्टेमेंट जोन और देहरादून नगर निगम क्षेत्र में फिलहाल सभी रेस्टोरेंट अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे।

-प्रदेश के सभी शॉपिंग मॉल्स सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खुलेंगे लेकिन देहरादून नगर निगम क्षेत्र और सभी कन्टेमेंट जोन में शॉपिंग मॉल्स फिलहाल बंद रहेंगे।

-शॉपिंग मॉल खोलने से पहले संबंधित मॉल्स को स्थानीय जिला प्रशासन को एक अंडरटेकिंग देनी होगी, जिसके तहत वह कोरोना संक्रमण रोकने से जुड़े सभी नियमों का अनुपालन करेंगे। इसमें सीपीडब्ल्यूडी के नियमों के ‌हिसाब से भी चलना जरूरी होगा।

-शॉपिंग मॉल्स में प्रतिदिन 50 प्रतिशत दुकानें खोलने का ही इंतजाम करना होगा। बाकी 50 प्रतिशत दुकानें बंद रहेंगी। इसके लिए मॉल्स प्रबंधन को एक प्रक्रिया तैयार करनी होगी ताकि सप्ताह में आधे दिन आधी दुकानें खुलें और आधे दिन बाकी दूसरी आधी दुकानें खुलें।

-जिला प्रशासन के स्तर से मॉल मैनेजमेंट के साथ मिलकर एक समय में मॉल में घुसने वाले लोगों की संख्या नियंत्रित की जाएगी।

-प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खुलेंगे लेकिन प्रदेश के सभी पाबंद इलाकों के साथ ही देहरादून नगर निगम क्षेत्र में फिलहाल कोई धार्मिक स्थल नहीं खुलेगा।

-चारधाम यात्रा को लेकर चारधाम देवस्थानम बोर्ड संबंधित जिला प्रशासन के साथ मिलकर केवल प्रदेशवासियों के लिए चारों धाम को  खोल सकते हैं। इस दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी इंतजामात करने होंगे।

uttrakhand unlock guidelines

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *