उत्तराखंड में इस यूनिवर्सिटी ने रद्द कीं अपनी प्रवेश परीक्षा

Bharsar University Entrance Exam 2020 – इस बार 12वीं के अंकों की मेरिट से किए जाएंगे एडमिशन

bharsar university

उत्तराखंड की वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी यूनिवर्सिटी (भरसार विवि) ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस बार अपनी प्रवेश परीक्षा रद्द कर दी है। लिहाजा, अब सीधे 12वीं के अंकों की मेरिट के आधार पर एडमिशन किए जाएंगे।

Bharsar University ने प्रवेश परीक्षा के लिए अप्रैल और मई में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। सभी पाठ्यक्रमों में दाखिलों की प्रवेश परीक्षा 28 जून को होनी थीं। कोरोना की वजह से इस साल विवि प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करा पाया। विवि ने तय किया है कि सभी कोर्सेज में एडमिशन के लिए 12वीं के मार्क्स को आधार बनाया जाएगा।

इसके लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, उन्हें एक सितंबर से दस सितंबर के बीच वेबसाइट पर अपनी मार्कशीट की फोटो अपलोड करने का विकल्प दिया जाएगा। 15 सितंबर के बाद पहली मेरिट जारी की जाएगी। इसके साथ ही दाखिलों की गाइडलाइंस भी जारी की जाएंगी। यह जानकारी विवि के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक की ओर से जारी की गई।

Jobs की जानकारी के लिए क्लिक करें

Admission की अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *