कर रहे हैं JEE Main की तैयारी तो पहले पढ़ लें कोरोना को लेकर जारी यह एडवाइजरी

JEE Main : 01 से 06 सितंबर के बीच होने जा रही है इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा

jee main admit card

अगर आप भी इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा JEE Main की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खास खबर है। पहली तो यह है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। दूसरी खबर यह है कि इसके साथ ही एनटीए ने कोविड-19 को देखते हुए गाइडलाइंस भी जारी की हैं। इनको पढ़कर समझ लें ताकि आपको परीक्षा के दिन किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

-भीड़ से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखने के लिए कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड 2020 में दिए गए समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।

-बैठने की जगह, कंप्यूटर, कीबोर्ड, माउस, वेब कैमरा, डेस्क और कुर्सी को हर जेईई मेन परीक्षा की शिफ्ट से पहले और बाद में अच्छी तरह से साफ किया जाएगा।

-सभी दरवाजे के हैंडल, सीढ़ी की रेलिंग, लिफ्ट के बटन आदि को भी सैनिटाइज किया जाएगा।

-परीक्षा केंद्र पहुंचने पर सुरक्षाकर्मी द्वारा हर कैंडिडेट्स के शरीर के तापमान की जांच यानी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।

-कैंडिडेट्स को तीन लेयर वाले मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षा के दौरान इसी मास्क को इस्तेमाल करना होगा।

-परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले हर कैंडिडेट को वहां उपलब्ध हैंड सैनिटाइजर से अपने हाथों को साफ करना होगा।

-कैंडिडेट्स को जेईई मेन एडमिट कार्ड, आईडी कार्ड, पारदर्शी बॉल प्वाइंट पेन, अतिरिक्त तस्वीरें, व्यक्तिगत हैंड सैनिटाइजर और पारदर्शी पानी की बोतल ले जाने की अनुमति होगी।

-भारत सरकार के निर्देशों के मुताबिक, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए हॉल के अंदर दो सीटों के बीच गैप रखा जाएगा।

-जेईई मेन एडमिट कार्ड की जांच बार कोड रीडर के माध्यम से की जाएगी, फिजिकल कॉन्टेक्ट से बचने के लिए मेटल डिटेक्टर के जरिए फ्रिस्किंग की जाएगी।

-दिव्यांग छात्रों के पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र होना चाहिए और अपना स्क्राइब खुद लाना होगा। स्क्राइब को शैक्षिक प्रमाण पत्रों से संबंधित स्व घोषणा पत्र, covid-19 संबंधी स्वघोषणा पत्र और वैध सरकारी आईडी कार्ड लाना होगा।

-ड्राइंग टेस्ट के लिए कैंडिडेट्स को खुद का ज्योमेट्री बॉक्स और कलर पेंसिल लाना होगा।

-माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे जेईई मेन परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर न रहें।

-परीक्षा के अंत में, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों में संग्रह बॉक्स पर अपने जेईई मेन 2020 के एडमिट कार्ड और रफ वर्कशीट को छोड़ना होंगे।

-उम्मीदवारों को परिसर में कम से कम 6 फीट की दूरी रखना अनिवार्य है।

-मोटे सोल वाले जूते / चप्पल और बड़े बटन वाले कपड़ों की अनुमति नहीं है।

-परीक्षा केंद्र पर एंट्री करने से पहले एक स्वघोषणा पत्र भरना अनिवार्य होगा। इसमें वही जानकारी देनी होगी जो कि आरोग्य सेतु एप में दी हुई होगी।

-अगर कोई कैंडिडेट किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया होगा या फिर कोरोना संदिग्ध होगा तो उसे परीक्षा केंद्र के भीतर आईसोलेशन कक्ष में बैठकर एग्जाम देने की अनुमति दी जाएगी। कोई भी कैंडिडेट एग्जाम से वंचित नहीं रखा जाएगा।

 

Admission Updates के लिए क्लिक करें

Job Updates के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *