Uttarakhand में लेखाकार-रक्षक के 574 पदों पर भर्ती, यहां देखें पूरी जानकारी

UKSSSC Sahayak Lekhakaar Bharti 2021 : 26 मार्च 2021 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

uksssc job

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(uksssc) ने सहायक लेखाकार(Sahayak Lekhakaar), सहायक समीक्षा अधिकारी(Sahayak Samiksha Adhikari), लेखाकार(Lekhakaar), कैशियर कम सहायक लेखाकार(Cashier cum Sahayak Lekhakaar), लेखा परीक्षा(Lekha Parikshak), कार्यालय सहायक तृतीय लेखा के 541 पदों के साथ ही सचिवालय सुरक्षा संवर्ग के अंतर्गत रक्षक(Rakshak) के 33 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो 10 फरवरी से 26 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण
सहायक लेखाकार -469 पद
समाज कल्याण विभाग – 15 पद
जिलाधिकारी चंपावत- 05 पद
जिलाधिकारी टिहरी – 09 पद
जिलाधिकारी उत्तरकाशी – 05 पद
जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल – 11 पद
जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर – 08 पद
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग – 07 पद
जिलाधिकारी पिथौरागढ़ – 14 पद
जिलाधिकारी देहरादून – 03 पद
जिलाधिकारी बागेश्वर – 07 पद
जिलाधिकारी चमोली – 15 पद
जिलाधिकारी नैनीताल – 06 पद
उद्यान विभाग – 28 पद
परिवहन विभाग – 17 पद
लोक निर्माण विभाग – 09 पद
शहरी विकास विभाग – 32 पद
सहकारी समितियां – 04 पद
उद्योग विभाग – 13 पद
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग – 13 पद
जनजाति कल्याण विभाग – 01 पद
आवास व नगर विकास प्राधिकरण – 01 पद
पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड – 03 पद
कारागार – 01 पद
पशुपालन विभाग – 18 पद
कृषि विभाग – 69 पद
ईएसआईसी – 02 पद
कोषागार, पेंशन व हकदारी निदेशालय – 05 पद
खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग – 11 पद
डेरी विकास – 01 पद
प्राविधिक शिक्षा विभाग- 17 पद
संस्कृति निदेशालय – 02 पद
जल संस्थान – 01 पद
गन्ना एवं चीनी आयुक्त – 02 पद
सूचना एवं लोक संपर्क – 12 पद
पर्यटन विकास परिषद – 02 पद
एनसीसी निदेशालय – 02 पद
उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग – 01 पद
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण – 02 पद
जलागम निदेशालय- 08 पद
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय – 21 पद
उच्च शिक्षा निदेशालय – 08 पद
वन विकास निगम – 59 पद
अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण – 01 पद
आबकारी आयुक्त – 04 पद
यूपीसीएल – 02 पद
राष्ट्रीय बचत निदेशालय – 01 पद
विद्युत सुरक्षा निदेशालय – 02 पद
कैशियर कम सहायक लेखाकार-नियामक आयोग – 01 पद
लेखा परीक्षक, लेखा परीक्षा निदेशालय – 53 पद
लेखा परीक्षक, परिवहन आयुक्त – 01 पद
लेखा परीक्षक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड – 01 पद
लेखा परीक्षक, उच्च शिक्षा निदेशालय – 02 पद
कार्यालय सहायक तृतीय लेखा, पिटकुल – 04 पद

लेखाकार
सहायक समीक्षा अधिकारी, लेखा – 01 पद
लेखाकार, पेयजल निगम – 08 पद
लेखाकार, महिला कल्याण – 01 पद

सचिवालय सुरक्षा संवर्ग के तहत रक्षक, सचिवालय प्रशासन विभाग – 33 ‌पद

यह योग्यता जरूरी
आवेदक की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच हो। आवेदक का मान्यता प्राप्त विवि से बीकॉम या बीबीए के अलावा हिंदी टाइपिंग में 4000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की गति होनी जरूरी है। लेखा परीक्षक के लिए बीकॉम के साथ ही कंप्यूटर का सीसीसी या ओ लेवल प्रमाण पत्र होना जरूरी है। कार्यालय सहायक तृतीय लेखा के पदों के लिए बीकॉम के साथ ही कम से कम 6000 की-डिप्रेशन प्रतिघंटा की हिंदी टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जुलाई 2020 के आधार पर की जाएगी। लेखाकार के पदों के लिए बीकॉम-एमकॉम पास होना जरूरी है। सचिवालय सुरक्षा संवर्ग रक्षक के पदों के लिए आवेदक का 10वीं पास होना जरूरी है जबकि आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी – 300 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग, ईडब्ल्यूएस – 150 रुपये

Important Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट – 10 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 26 मार्च 2021
परीक्षा शुल्क जमा कराने की लास्ट डेट – 28 मार्च 2021
भर्ती की प्रस्तावित डेट – जुलाई 2021

ऑनलाइन भी हो सकती है परीक्षा
लेखाकार, सहायक लेखाकार के अलावा रक्षक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा की भी तैयारी की जा रही है। यूकेएसएसएससी(uksssc) के मुताबिक, यह बाद में तय किया जाएगा कि यह भर्ती की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी या ऑफलाइन होंगी।

लेखाकार/सहायक लेखाकार भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ने को क्लिक करें
रक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें

दोनों भर्ती के ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

सरकारी नौकरी की और जानकारी के लिए क्लिक करें

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के बदलाव जानने को क्लिक करें

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *