देश के 13 राज्यों में Board Exam की डेट हुई तय, पढ़ें-कहां-कब से परीक्षाएं

Board Exam Dates 2021 : corona महामारी के चलते इस बार भी देरी से ही होंगे एग्जाम

Covid-19 महामारी के बीच देश के 13 राजयिं ने बोर्ड एग्जाम की डेट्स तय कर दी हैं। वहीं, CISCE Board Exam 2021 की डेट्स अभी तय नहीं हुई, लेकिन यह एग्जाम भी इस बार देरी से ही होंगे। आइये जानते हैं, किस राज्य में ब से होगी बोर्ड परीक्षा।

ICSE Exam : कॉउन्सिल फ़ॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन(cisce) ने एक नोटिस जारी किया है। इसमें बताया है कि कोरोना की वजह से बोर्ड एग्जाम फरवरी में करना संभव नहीं है। लिहाजा, परीक्षाएं अप्रैल-मई में कराई जाएंगी।

CBSE Board Exam : सीबीएसई की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 7 जून को कंप्यूटर एप्लीकेशन की अंतिम परीक्षा होगी। 12वीं क्लास की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर के 11 जून तक चलेंगी। 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं केंद्र सरकार ने 01 मार्च से शुरू करने का फैसला लिया है।

Delhi Board Exam : दिल्ली सरकार ने अभी तक 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा की है, जिसके तहत 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 01 अप्रैल से 15 अप्रैल तक पूर्ण कराई जाएंगी। वहीं, 20 मार्च से 15 अप्रैल तक 12वीं की बोर्ड परीक्षा संपन्न करवाई जाएंगी।

Gujrat Board Exam : गुजरात राज्य शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने साइंस स्ट्रीम के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 30 मार्च से शुरू करने का फैसला किया है। राज्य शिक्षा बोर्ड के अनुसार थ्योरी परीक्षाएं दो पालियों में संपन्न कराई जाएंगी। पहली पाली की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से 1:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा है दोपहर में 3 to 6:30 बजे तक होंगी।

West Bangal Board Exam : पश्चिम बंगाल ने 10वीं की परीक्षाएं 01 से 10 जून के बीच में कराने का फैसला किया है। 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 जून से 30 जून तक संपन्न होंगी। अगर प्रैक्टिकल परीक्षाओं की बात की जाए तो वह 10 से 31 मार्च तक पूर्ण कराई जाएंगी। राज्य ने छठवीं से 9वीं के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के ही पास कर दिया है।

UP Board Exam : यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 (UP Board Exam 2021) अप्रैल-मई 2021 के बीच आयोजित हो सकती हैं। माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) का कहना है कि 10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें राज्य के आगामी पंचायत चुनाव पर निर्भर करती हैं। राज्य सरकार की तरफ से बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को लेकर सीनियर ऑफिसर्स के साथ एक बैठक के बाद डेट्स फाइनल की जाएंगी।

Punjab Board Exam : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड(PSEB) ने अपने प्रैक्टिकल परीक्षाएं 01 मार्च से शुरू करने का फैसला किया है। साथ ही 10वीं और 12वीं की थ्योरी की परीक्षाएं अलग-अलग समय पर होगी, जहां 12वीं की 22 मार्च से शुरू हो जाएगी। 10वीं की बोर्ड परीक्षा 09 अप्रैल से शुरू करने का फैसला किया गया है।

Odisa Board Exam : उड़ीसा स्टेट बोर्ड की 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं मई से शुरू होकर 11 जून तक चलेंगी। 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 अप्रैल से 2 मई तक और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 29 अप्रैल से 14 मई तक करवाई जाएंगी।

Maharashtra Board Exam : महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 09 अप्रैल से शुरू होकर के 28 अप्रैल तक चलेंगी। वहीँ, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 01 से 22 अप्रैल तक होंगी। 12वीं की परीक्षाएं पहले होंगी, जो 30 अप्रैल से 30 मई तक चलेगी और 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होकर के 31 मई तक चलेंगी।

Karnataka Board Exam : कर्नाटक स्टेट बोर्ड ने अपने यहां पर बोर्ड एग्जाम कराने का फैसला लेते हुए यह कहा है कि 12वीं की परीक्षाएं मई के दूसरे सप्ताह से शुरू हो जाएंगी। 10वीं की परीक्षाओं की तारीख भी अभी तय नहीं है लेकिन बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जून के पहले सप्ताह से 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी।

Jharkhand Board Exam : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 09 मार्च 2021 से शुरू हो जाएंगी और 26 मार्च 2021 तक चलेंगी। छात्रों को डेटशीट (Date Sheet) झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

HP Board Exam : हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने जहां 10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को 04 मई से शुरू करने का फैसला किया है। वहीं 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं अप्रैल से शुरू की जाएंगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 30 अप्रैल तक चलेंगी।

Bihar Board Exam : बिहार में 12वीं की परीक्षा 01 से 13 फरवरी के बीच तथा मैट्रिक की परीक्षा (Bihar Board Matric Exam 2021) 17 से 24 फरवरी के बीच होगी। इस समय बिहार बोर्ड (Bihar Board Exam 2021) द्वारा कक्षा 12 की परीक्षाएं कराई जा रही हैं और जल्द ही 10वीं की परीक्षाएं भी शुरू होने वाली है।

Assam Board Exam : असम में प्रैक्टिकल परीक्षाएं 04 और 5 मार्च से को होंगी। वही दसवीं की परीक्षा 11 मई से 01 जून तक चलेगी. 12वीं की परीक्षा मई से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

सरकारी नौकरी के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *