Uttarakhand में निकली अहम भर्ती, आवेदन शुरू

UJVNL Assistant Engineer Recruitment 2021 : Pantnagar University ने शुरू किए ऑनलाइन आवेदन

job alert

उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड(ujvnl) में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो इसके लिए 30 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या- 31
असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी इलेक्ट्रिकल- 06 पद(जनरल-02, एससी-01, एसटी-01, ओबीसी-01, ईडब्ल्यूएस-01)

असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी मैकेनिकल – 04 पद(जनरल-02, एससी-01, ओबीसी-01)

असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी सिविल –10 पद(जनरल-04, एसटी-01, ओबीसी-04, ईडब्ल्यूएस-01)

जियोलॉजिस्ट ट्रेनी- 01 पद(जनरल)

यह योग्यता जरूरी
असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी(मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) : आवेदक इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक हो। या उपर्युक्त किसी भी शाखा में इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (AMIE) की एसोसिएट मेंबरशिप के सेक्शन A ‘और B’ में पास होना चाहिए। (ii) अनारक्षित / ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवार ने न्यूनतम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए। एससी, एसटी के लिए यह क्राइटेरिया 50% है। यूजेवीएन लिमिटेड में पहले से ही काम कर रहे उम्मीदवारों के लिए भी यह क्राइटेरिया 50% है। उम्मीदवार को हिंदी भाषा पढ़ने, लिखने और बोलने का ज्ञान होना चाहिए।

असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी(सिविल) : आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। या उपर्युक्त किसी भी शाखा में इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (AMIE) की एसोसिएट मेंबरशिप के सेक्शन A ‘और B’ में पास होना चाहिए। (ii) अनारक्षित / ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवार ने न्यूनतम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए। एससी, एसटी के लिए यह क्राइटेरिया 50% है। यूजेवीएन लिमिटेड में पहले से ही काम कर रहे उम्मीदवारों के लिए भी यह क्राइटेरिया 50% है। उम्मीदवार को हिंदी भाषा पढ़ने, लिखने और बोलने का ज्ञान होना चाहिए।

जियोलॉजिस्ट ट्रेनी : आवेदक का जियोलॉजी में एमएससी या एमटेक पास होना जरूरी है। कम से कम 55% अंक हों। उम्मीदवार को हिंदी भाषा पढ़ने, लिखने और बोलने का ज्ञान होना चाहिए।
(सभी पदों के लिए आयु 21 से 42 वर्ष हो। आरक्षित वर्ग को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी)

आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस – 800 रुपए
एससी/ एसटी – 400 रुपए

Important Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट : 01 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट : 30 अप्रैल 2021
आवेदन की हार्ड कॉपी भेजने की लास्ट डेट : आवेदन की लास्ट डेट के दस दिन के भीतर

भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें
उत्तराखंड से जुड़ी और ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें
एडमिशन अपडेट्स के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *