उत्तराखंड छात्रसंघ चुनाव 10 सितंबर से पहले होंगे

Uttarakhand Student Union Election 2019 इस बार भी एक ही दिन में पूरे होंगे

student union election

उत्तराखंड के डिग्री कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव इस बार 10 सितंबर से पहले होंगे। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बैठक कर इस पर फैसला ले लिया है। एपेक्स बॉडी के चुनाव 13 सितंबर को कराए जाएंगे।

लास्ट ईयर से उत्तराखंड में स्टूडेंट यूनियन के इलेक्शन एक ही दिन के भीतर कराने की शुरुआत हुई थी। इस साल भी इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। उत्तराखंड की 5 यूनिवर्सिटी, 101 सरकारी डिग्री कॉलेज और 50 एडेड कॉलेजों में यह चुनाव कराए जाएंगे।

देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज और हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में चुनाव दो दिन में कराए जाएंगे। पहले दिन चुनाव होंग और दूसरे दिन काउंटिंग की जाएगी। इन दोनों कॉलेजों में छात्र संख्या अधिक होने के कारण यह फैसला लिया गया है।

किसी भी कॉलेज में इस बार प्रिंटिंग प्रेस से छपी हुई प्रचार सामग्री नहीं चलेगी। लिंगदोह समिति की सिफारिशों को सख्ती से लागू करने की कवायद भी तेज हो गई है। सभी प्रिंटिंग प्रेस मालिकों को भी पुलिस ने ताकीद कर दी है कि वह किसी भी सूरत में किसी भी कैंडिडेट की प्रचार सामग्री न छापें।

लिंगदोह समिति की सिफारिशों के तहत किसी भी कॉलेज में कोई भी छात्र नेता कैंपस से बाहर जुलूस नहीं निकाल पाएगा। अभी तक यह परंपरा रही है कि शक्ति प्रदर्शन के नाम पर छात्र नेता कॉलेज कैंपस से बाहर तक जुलूस निकालते हैं।

देहरादून के एसएसपी अरुण जोशी ने साफ कर दिया है कि अगर कोई भी छात्र नेता बाहर से चंदा या वसूली करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। सभी छात्र नेताओं को भी लिंगदोह समिति की सिफारिशों का पालन करने की नसीहत दी गई है।

उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से जल्द ही छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद सभी कॉलेज अपने-अपने स्तर से अधिसूचना जारी करेंगे। इसके मुताबिक ही छात्रसंघ चुनाव कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *