लखनऊ की इस यूनिवर्सिटी में ‘डिपार्टमेंट ऑफ हैपीनेस’ की शुरुआत

Department of Happiness शुरू करने वाला देश का पहला विश्विद्यालय

Happiness

एरा यूनिवर्सिटी लखनऊ ने इस ऐकडेमिक सेशन में ‘डिपार्टमेंट ऑफ हैपीनेस’ की शुरुआत की है। देश में इस तरह का यह पहला डिपार्टमेंट होगा। इसमें हैपीनेस का कोर्स उन मेडिकल और पैरामेडिकल स्‍टूडेंट्स के लिए होगा जो कि तनावपूर्ण माहौल में काम करते हैं और फिर उस वजह से बीमारी से जूझते हैं।

यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. अब्बास अली ने कहा कि नए डिपार्टमेंट को खुशी विकसित करने और ऐसा इकोसिस्‍टम बनाने जिसमें लोग खुद के पोटेंशल को महसूस कर सकें, के मकसद से बनाया गया है। यह प्रोग्राम मेडिकल और पैरामेडिकल के स्‍टूडेंट्स को सभी दुखों के बदले खुश रहने के महत्‍व पर शिक्षित करने में भी मदद करेगा। उन्‍होंने यह भी दावा किया कि यह हैपीनेस जैसा डिपार्टमेंट चलाने वाली पहली यूनिवर्सिटी है।

इस डिपार्टमेंट की स्‍थापना मीता घोष के साथ की गई जो कि इसकी हेड हैं। वाइस चांसलर ने आगे कहा कि वैल्‍यू-ऐडेड सर्टिफिकेट कोर्स के बाद यूनिवर्सिटी ने इस पर पूरा कोर्स शुरू करने की भी प्‍लानिंग की है जो कि सारे पहलुओं को कवर करेगा। बता दें, इस डिपार्टमेंट का औपचारिक रूप से उद्घाटन 16 अगस्‍त 2019 को हुआ जबकि पहली क्‍लास 19 अगस्‍त को हुई।

प्रो. अब्‍बास अली के मुताबिक, इस समय हैपीनेस का कोर्स शुरू करने की जरूरत है क्‍योंकि यह स्‍टूडेंट्स खासकर मेडिकल स्‍टूडेंट्स, नर्सेस, फार्मासिस्‍ट, पैरामेडिक्‍स जो कि सफल होना चाहते हैं और सोसाइटी की सेवा करना चाहते हैं, के लिए बेहद महत्‍वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *