Breaking News : उत्तराखंड में स्टाफ नर्स भर्ती आवेदन पर लगी रोक

Uttarakhand Staff Nurse Bharti 2020(उत्तराखंड स्टाफ नर्स भर्ती 2020) : अब दोबारा शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, पुराने आवेदनकर्ताओं को नहीं करना पड़ेगा दोबारा आवेदन

उत्तराखंड(Uttarakhand) में स्टाफ नर्स(Staff Nurse) के 1238 पदों पर चल रही आवेदन प्रक्रिया पर शासन ने रोक लगा दी है। अब यह प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी। इससे पहले इससे जुड़ी एलिजबिलिटी में संशोधन किए जाएंगे।

सरकार ने नर्सिंग के 1238 पदों के लिए चल रही भर्ती के लिए 30 बेड के अस्पताल में एक साल का अनुभव और अनुभव के साथ फार्म 16 देना भी अनिवार्य किया था। नर्सिंग क्षेत्र के प्रशिक्षित बेरोजगार इसका विरोध कर रहे थे।

इसे देखते हुए अब सरकार ने नियमों को सरल बनाने का निर्णय लिया है। नर्सिंग प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत(CM Trivendra Singh Rawat) को भी इस संदर्भ में ज्ञापन दिया था। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि नर्सिंग भर्ती के लिए 30 बेड के अस्पताल में एक साल का अनुभव और फार्म 16 की शर्त को हटाया जाए।

 

कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

मुख्यमंत्री ने सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि नर्सिंग भर्ती के मानकों में संशोधन का प्रस्ताव तैयार कर अगली  कैबिनेट की बैठक में लाया जाए। जिससे नर्सिंग की भर्ती में मानकों में आवश्यक संशोधन किया जा सके और ज्यादा से ज्यादा नर्सिंग प्रशिक्षित युवा उसमें शामिल हो सकें।

 

पहाड़ के हजारों युवा हो गए थे बाहर

राज्य में 1238 पदों पर नर्सिंग स्टाफ(Nursing Staff) की भर्ती के लिए 30 बेड के अस्पताल से एक साल के अनुभव और फार्म 16 की अनिवार्य शर्त के कारण हजारों की संख्या में नर्सिंग प्रशिक्षित युवा बाहर हो गए थे। यही नहीं कोरोना काल मे पिछले आठ नौ महीनों से कोविड(Covid) अस्पतालों में काम कर रहे नर्सिंग के छात्र भी इससे बाहर हो गए थे। लेकिन दबाव बढ़ने के बाद अब सरकार ने नियमों में बदलाव का निर्णय लिया है जिससे राज्य के हजारों बेरोजगार युवाओं को लाभ मिलेगा।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या – 1238 पद

स्टाफ नर्स पुरुष – 248 पद (जनरल-144, एससी-42, एसटी-07, ओबीसी-29, ईडब्ल्यूएस-26)

स्टाफ नर्स महिला – 990 पद (जनरल-565, एससी-170, एसटी-30, ओबीसी-119, ईडब्ल्यूएस-106)

 

यह होगा पेपर पैटर्न

इसके लिए 200 अंकों की परीक्षा होगी। पहला पेपर 100 अंकों का होगा, जिसमें नर्सिंग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। दूसरा पेपर भी 100 अंकों का होगा, जिसमें सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। दोनों परीक्षा एक ही पाली में होगी। परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

 

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी- 800 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग, ईडब्ल्यूएस – 400 रुपये

 

यहां होगी परीक्षा

देहरादून

हल्द्वानी

 

पूर्व की तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 11 जनवरी 2021

एडमिट कार्ड जारी होने की डेट – 20 फरवरी 2021

लिखित परीक्षा की डेट – 07 मार्च 2021

(नोटभर्ती पर रोक लगने के बाद अब आवेदन की नई डेट्स जारी की जाएंगी)

 

भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ने को क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

सरकारी नौकरी की है तलाश तो यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *