गढ़वाल विवि के बीएड कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, यहां देखें जानकारी

Garhwal University B.Ed Admission 2020-22 (गढ़वाल विवि बीएड एडमिशन 2020-22) : इस बार प्रवेश परीक्षा नहीं बल्कि कॉलेज तैयार करेंगे स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट

HNBGU Admission

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय(HNB Garhwal University) से संबद्ध बीएड(B.Ed) कॉलेजों में नए सत्र के दाखिलों(Admission) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगर आप भी गढ़वाल विवि के निजी कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं तो तुरंत आवेदन पत्र भर लें।

गढ़वाल विवि(HNB Garhwal University) ने इस साल Covid-19 संक्रमण की वजह से बीएड दाखिलों की प्रक्रिया में बदलाव किया है। इस साल प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया। इसके बजाए कॉलेजों के स्तर पर बनने वाली मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन किए जाएंगे। विवि ने फिलहाल आवेदन के लिए 12 जनवरी अंतिम तिथि तय की है।

नए नियमों के मुताबिक, पहले बीएड कॉलेजों को अपना विज्ञापन प्रकाशित करना होगा। इसके बाद वह आवेदन आमंत्रित करेंगे। प्राप्त कुल आवेदनों की सभी मानकों के अनुरूप एक मेरिट लिस्ट और एक वेटिंग लिस्ट तैयार करेंगे। यह दोनों लिस्ट पहले गढ़वाल विवि को भेजनी होंगी। विवि से एप्रूवल मिलने के बाद इन लिस्ट के आधार पर एडमिशन किए जाएंगे।

बीएड में दाखिले के लिए ग्रेजुएशन या पीजी में जिसमें भी अधिक अंक होंगे, उनके आधार पर मेरिट बनेगी। एमएड में दाखिले के लिए बीएड/बीए बीएड/बीएससी बीएड/बीएलएड अवर स्नातक के साथ डीएलएड के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी।

ईडब्ल्यूएस, ओबीसी के उम्मीदवारों को दाखिले के समय वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। छात्रों के सभी प्रमाण पत्रों और मार्कशीट की मूल कॉपी का सत्यापन करने के बाद दाखिला दिया जाएगा। ध्यान रहे कि अगर पहली मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद निर्धारित तिथि तक एडमिशन नहीं लिया तो वेटिंग लिस्ट में उस छात्र को एडमिशन नहीं दिया जाएगा।

गढ़वाल विवि ने निजी बीएड कॉलेजों में एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत कॉलेजों को पहलेविज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन मंगाने होंगे। इसके बाद आमंत्रित आवेदनों की मेरिट वेटिंग लिस्ट बनाकर गढ़वाल विवि को भेजनी होगी। इसके बाद ही एडमिशन ले सकेंगे।– डॉ. सुनील अग्रवाल, अध्यक्ष, एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *