Uttarakhand Review Officer-Assistant Review Officer Exam 2023 : 29 सितंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(UKPSC) ने ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती 2023(Uttarakhand RO-ARO Exam 2023) निकाली है। इसके तहत कुल 137 पदों पर भर्ती का मौका है। अगर आप भी योग्यता रखते हैं तो इसके लिए 29 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के 53, सहायक समीक्षा अधिकारी के 60, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी के 08, सहायक समीक्षा अधिकारी के 02, राजस्व परिषद में समीक्षा अधिकारी के 08, सहायक समीक्षा अधिकारी के 06 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है। इस प्रकार, समीक्षा अधिकारी के कुल 69 और सहायक समीक्षा अधिकारी के 68 पद भरे जाएंगे।
यह योग्यता जरूरी
दोनों भर्तियों के लिए आवेदक का स्नातक पास होने के साथ ही हिंदी टाइपिंग व कंप्यूटर का जानकार होना जरूरी है। आवेदक की आयु 01 जुलाई 2023 को 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 222.30 रुपये
एससी, एसटी : 102.30 रुपये
दिव्यांग : 22.30 रुपये
यहां होगा एग्जाम
अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, हल्द्वानी, रुद्रपुर, खटीमा, बागेश्वर, श्रीनगर, गोपेश्वर, नई टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार व रुड़की।
ये होगा परीक्षा पैटर्न
प्री परीक्षा: सामान्य अध्ययन एवं सामान्य बुद्धि परीक्षण के 150 अंकों के 150 सवाल दो घंटे में हल करने होंगे।
मुख्य परीक्षा: वस्तुनिष्ठ प्रकृति का सामान्य अध्ययन का पहला पेपर होगा, जिसमें 200 अंकों के 200 सवाल तीन घंटे में हल करने हैं। दूसरा पेपर हिंदी संरचना का परंपरागत प्रकृति का होगा, जिसमें 100 अंकों के पांच सवाल पूछे जाएंगे। तीन घंटे में हल करने होंगे। तीसरा पेपर 100 अंकों का निबंध का होगा, जिसमें तीन सवाल तीन घंटे में हल करने होंगे।
प्रयोगात्मक परीक्षा: 100 अंकों की एक घंटे की कंप्यूटर आधारभूत ज्ञान की परीक्षा होगी। 10 मिनट का टाइपिंग टेस्ट होगा। इसी आधार पर अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।