Uttarakhand Open University : इस बार ऑनलाइन असाइनमेंट

Uttarakhand Open University Assignment session july 2020 : यूनिवर्सिटी ने ऑफलाइन असाइनमेंट जमा करने की प्रक्रिया बदली

 

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। अब वह अपने असाइनमेंट हाथ से बनाकर जमा नहीं कर पाएंगे। विश्वविद्यालय ने असाइनमेंट जमा कराने की पूरी प्रक्रिया बदल दी है।

स्‍नातक, परास्‍नातक डिप्‍लोमा एवं परास्‍नातक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी सत्रीय कार्य पूर्व की भांति लिखित न होकर ऑनलाइन परीक्षा के रूप में होगा। इसके तहत ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी।

-सत्रीय कार्य(assignment) में 20 तथ्‍यनिष्ठ प्रश्‍न होंगे।
-प्रत्येक प्रश्‍न एक नम्बर ( One marks) का होगा। जहाँ पर सत्रीय कार्य 10 नम्बर का ह, वहाँ पर प्रत्येक प्रश्‍न आधे नम्बर (half marks) का होगा।
-सत्रीय कार्य में चार विकल्पों के साथ केवल तथ्‍यनिष्‍ठ प्रश्‍न ही होंगे।
-प्रश्‍नों का स्‍तर निम्न होगा –
Simple questions – 6
Moderate questions – 7
Difficult questions – 7
-प्रश्‍न पत्र की अवधि 60 मिनट होगी ।
-परीक्षार्थी को अधिकतम दो मौके (chance) दिए जायेंगे। दूसरे मौके का उपयोग करने पर प्राप्‍त अंकों के 90 प्रतिशत का ही लाभ दिया जायेगा। जो परीक्षार्थी उपयुक्‍त दो मौकों (chance) पर पास नहीं हो पायेगा, उसे बैक परीक्षा (back paper) का विकल्प दिया जायेगा।

सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें
एडमिशन की जानकारी के लिए क्लिक करें

 

One thought on “Uttarakhand Open University : इस बार ऑनलाइन असाइनमेंट

Leave a Reply to Nirmal Singh Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *