उत्तराखंड में नर्सिंग की सीटें खाली, 18 से एडमिशन का मौका

HNB Medical University Nursing Counseling के तहत 1315 सीटों पर मौका

उत्तराखंड में ANM, GNM, BSc Nursing, Post Basic BSc Nursing, MSc Nursing की 1315 सीटों पर एडमिशन का मौका है। पहले फेज की काउंसिलिंग के बाद यह सभी सीटें वेकेंट रह गई हैं। अब इसके लिए दूसरे फेज की काउंसिलिंग शुरू होने जा रही है।

 

प्राइवेट कॉलेजों में वेकेंट सीट पोजिशन

कोर्स का नाम         वेकेंट सीटें

बीएससी नर्सिंग        341

एमएससी नर्सिंग       30

पीबी बीएससी नर्सिंग   57

जीएनएम            564

एएनएम             209

पैरामेडिकल           274

 

गवर्नमेंट कॉलेजों में वेकेंट सीट पोजिशन

कोर्स का नाम         वेकेंट सीटें

बीएससी नर्सिंग        38

एमएससी नर्सिंग       06

पीबी बीएससी नर्सिंग   10

जीएनएम            26

एएनएम             34

पैरामेडिकल           90

 

22 तक भर सकते हैं च्वाइस

नर्सिंग काउंसिलिंग के लिए 18 नवंबर से 22 नवंबरर तक ऑनलाइन च्वाइस भर सकते हैं। इसके बाद यूनिवर्सिटी की ओर से रिजल्ट प्रॉसेस किया जाएगा। प्रॉसेस के बाद 25 नवंबर को सीट अलॉटमेंट कर दिया जाएगा।

 

पैरामेडिकल फर्स्ट फेज का सीट अलॉटमेंट 18 को

उत्तराखंड के पैरामेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए अभी तक फीस तय नहीं है। इस वजह से फर्स्ट फेज की काउंसिलिंग के बाद सीट अलॉटमेंट अटका हुआ था। अब एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने 18 नवंबर को अलॉटमेंट करने का फैसला लिया है। साथ ही फिलहाल पुराने गवर्नमेंट ऑर्डर के तहत 45 हजार रुपये फीस ली जाएगी।

 

नर्सिंग काउंसिलिंग के लिए यहां क्लिक करें

नर्सिंग एडमिशन की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *