नीट 2020: इस डेट से शुरू होने जा रहे हैं रजिस्ट्रेशन

NEET 2020 Registration Date : इस बार AIIMS में भी इसी परीक्षा से मिलेगा दाखिला

uttarakhand mbbs admission

देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET) के लिए रजिस्ट्रेशन का इंतजार खत्म होने जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) की ओर से इसके रजिस्ट्रेशन की तैयारियां तेज हो गई हैं।

NEET UG 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 2 दिसंबर से शुरू होने जा रहे हैं। जो अभ्यर्थी मेडिकल अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें नीट 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। नीट परीक्षा देशभर में 03 मई 2020 को आयोजित की जाएगी।

NEET 2020 के जरिए देशभर के तमाम मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिला होगा। नीट 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद इच्छुक अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

जो अभ्यर्थी ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस(AIIMS) में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें भी नीट परीक्षा देनी होगी। हालांकि इस बारे में एनटीए की ओर से कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। मगर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सूचना के मुताबिक वर्ष 2020 से देशभर के सभी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में सिर्फ नीट परीक्षा के जरिए ही प्रवेश होगा। पूरी जानकारी NTA NEET Notification 2020 जारी होने के बाद ही साफ हो पाएगी।

नीट 2020 यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 2 दिसंबर 2019 से शुरू होने जा रहे हैं। जो अभ्यर्थी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं या फिर इस साल 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं वे इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी समय-समय पर एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें, जल्द ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नीचे दिए गए लिंक से भी आपको अपडेट्स मिलते रहेंगे।

 

NEET UG 2020 रजिस्ट्रेशन की जानकारी के लिए क्लिक करें

NEET UG की और जानकारियों के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *