Uttarakhand ITI Counselling : 18 जुलाई से भरें च्वाइस

उत्तराखंड में आईटीआई की 4600 सीटों पर मिलेगा इस साल एडमिशन, पहले फेज की काउंसलिंग 22 जुलाई 2018 तक

File Pic.

उत्तराखंड में आईटीआई एडमिशन की काउंसलिंग 18 जुलाई 2018 से शुरू होने जा रही है। अगर आपने भी आईटीआई की प्रवेश परीक्षा पास की है तो आप भी इस ऑनलाइन काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं।

 

उत्तराखंड के आईटीआई में 4600 सीटों पर इस काउंसलिंग से एडमिशन मिलेगा। खास बात यह है कि यह पूरी काउंसलिंग ऑनलाइन और फ्री होगी। इसका कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

 

इन बातों का रखें ख्याल

ऑनलाइन काउंसलिंग में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपनी रैंक के हिसाब से हिस्सा ले सकते हैं। च्वाइस लॉक करने के बाद प्रिंटआउट जरूर निकालकर रख लें।

अपना पासवर्ड सेफ कर लें। इससे दोबारा काउंसलिंग में हिस्सा लेने में आसानी होगी।

वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड बनाते समय अपना पूरा विवरण जैसे आरक्षण श्रेणी, उपश्रेणी, लिंग आदि को अच्छी तरह से देख लें। इसी आधार पर आपको सीट अलॉटमेंट होगा।

सीट अलॉटमेंट की सूचना कैंडिडेट को ई-मेल और एसएमएस के माध्यम से मिलेगी।

 

Important Dates

पहले चरण की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइस भरने की डेट: 18-22 जुलाई 2018

पहले चरण का सीट अलॉटमेंट: 23 जुलाई 2018

अलॉट सीट पर एडमिशन की डेट: 24-30 जुलाई 2018

दूसरे चरण का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइस भरने की डेट: 02-06 अगस्त 2018

दूसरे चरण का सीट अलॉटमेंट: 09 अगस्त 2018

अलॉट सीट पर एडमिशन की डेट: 10-13 अगस्त 2018

 

यहां जाकर भरें फ्री च्वाइस

आईटीआई देहरादून, हरिद्वार, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, टिहरी, बड़कोट, उत्तरकाशी, काशीपुर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, टनकपुर, कांडा बागेश्वर।

 

काउंसिलिंग में हिस्सा लेने को यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *