NEET UG Counseling 2018 अटकी, जल्द होगा फैसला

MCC ने जारी किया नोटिस, मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के चलते अटका है नीट यूजी काउंसलिंग का सेकेंड फेज

neet

देशभर में एमबीबीएस की करीब 68 हजार और बीडीएस की करीब 26 हजार सीटों पर एडमिशन के लिए चल रही NEET UG काउंसलिंग का सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट अटक गया है। एमसीसी ने इसका नोटिस जारी कर दिया है। एमसीसी के मुताबिक, चंूकि मामले में हाईकोर्ट ने सीबीएसई को आदेश दिया है, इसलिए फिलहाल अग्रिम आदेशों तक नीट यूजी काउंसलिंग रोक दी गई है।

 

दरअसल, इस साल नीट यूजी के तमिल लैंग्वेज के पेपर में 49 सवालों का अनुवाद गलत पाया गया है। मद्रास हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आदेश देते हुए मद्रास हाईकोर्ट ने कहा है कि सीबीएसई तमिल में नीट यूजी देने वाले हर छात्र को अलग से 196 मार्क्स दे।

neet ug

सीबीएसई अगर तमिल में नीट यूजी देने वाले 24,500 कैंडिडेट्स को इतने मार्क्स देता है तो इससे पूरा रिजल्ट रिवाइज हो जाएगा। इस रिविजन की संभावना की वजह से ही एमसीसी ने काउंसलिंग रोक दी है।

 

एमसीसी के बाद अब देश के अलग-अलग राज्यों में चल रही नीट यूजी काउंसलिंग पर भी ब्रेक लगने के आसार बन गए हैं। उत्तराखंड सहित कई राज्यों में अभी स्टेट कोटा सीटों के लिए नीट यूजी काउंसलिंग चल रही है।

 

NEET UG की और अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *