Uttarakhand ITI Admission : ऐसे होंगे दाखिले

Uttarakhand ITI Admission 2019 इस बार 10वीं की मेरिट से होंगे

iift admission mba

उत्तराखंड में आईटीआई की 7900 सीटों पर एडमिशन के लिए फॉर्म मिलने शुरू हो गए हैं। किसी भी ट्रेड के लिए 10वीं के अंकों को आधार बनाया जाएगा। इन्हीं अंकों के आधार पर ऑनलाइन मेरिट जारी की जाएगी।

इसकी सूचना छात्रों को एसएमएस और ई-मेल के अलावा संबंधित आईटीआई से भी मिल जाएगी। सामान्य व ओबीसी के लिए फॉर्म का मूल्य 700 रुपये और एससी, एसटी व दिव्यांग के लिए मूल्य 350 रुपये होगा।

Important Dates
ऑफलाइन फॉर्म खरीदने की अंतिम तिथि : 15 जुलाई
आवेदन फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि : 15 जुलाई
पहली मेरिट जारी होने की तिथि : 25 जुलाई के बाद

यहां मिलेंगे फॉर्म
आईटीआई निरंजनपुर देहरादून
आईटीआई जगजीतपुर हरिद्वार
आईटीआई नई टिहरी
आईटीआई श्रीनगर, पौड़ी
आईटीआई बड़कोट, उत्तरकाशी
आईटीआई कर्णप्रयाग, चमोली
आईटीआई रुद्रप्रयाग
आईटीआई अल्मोड़ा
आईटीआई कांडा, बागेश्वर
आईटीआई हल्द्वानी, नैनीताल
आईटीआई टनकपुर, चंपावत
आईटीआई काशीपुर युवक, ऊधमसिंह नगर
आईटीआई पिथौरागढ़
(इसके अलावा सभी सरकारी आईटीआई और कॉमन सर्विस सेंटर से फॉर्म मिलेंगे)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *