Breaking News : उत्तराखंड में कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल खोलने की तारीख तय, यहां देखें

Uttarakhand School Opening Date : कैबिनेट बैठक में लिया सरकार ने अहम फैसला

उत्तराखंड(Uttarakhand) में कोरोना काल से बंद चल रहे कक्षा 06 से 8वीं तक के स्कूल भी अब खुलने जा रहे हैं। शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक(Cabinet Meeting) में सरकार ने इस पर अहम फैसला लिया है। इसके तहत फरवरी में प्रदेश के सभी निजी और सरकारी जूनियर हाईस्कूल खोल(Junior High school Opening) दिए जाएंगे। इसके तहत Covid नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

प्रदेश सरकार सिलेसिलेवार तरीके से प्रदेश में 12वीं तक के स्कूल खोल रही है। इसके तहत सबसे पहले 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोले गए थे। इसके बाद अगले चरण में 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूलों के द्वार खोले गए। अब सरकार कक्षा 06 से 8वीं तक के स्कूल खोलने जा रही है।

कैबिनेट बैठक के बाद शहरी विकास मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि 08 फरवरी 2021 से प्रदेशभर में कक्षा 06 से 8वीं तक के स्कूल खुलने जा रहे हैं। इसके लिए सरकार दिशा निर्देश जारी करेगी। माना जा रहा है कि कक्षा छह से आठवीं तक के छात्रों को भी स्कूल आने के लिए अपने पैरेंट्स से लिखित अनुमति लानी होगी।

सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *