आदेश : 10 नकलचियों की नहीं हुई पहचान, 2946 कैंडिडेट्स को दोबारा देनी पड़ेगी परीक्षा

Uttarakhand Forest Guard Bharti(उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती) : UKSSSC रुड़की-हरिद्वार के सात सेंटर्स पर 14 फरवरी 2021 को कराएगा दोबारा परीक्षा

उत्तराखंड(Uttarakhand) में नकल की वजह से अटकी पड़ी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा(Forest Guard Exam) पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UKSSSC) ने अहम फैसला लिया है। आयोग ने तय किया है कि ‌चूंकि 10 नकलचियों की पहचान नहीं हो पाई है, इसलिए जिन केंद्रों से इन्होंने परीक्षा दी थी, उन पर दोबारा परीक्षा होगी। इस परीक्षा में 2946 कैंडिडेट्स शामिल होंगे।

UKSSSC ने 16 फरवरी 2020 को फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा(Forest Guard Bharti Pariksha) आयोजित कराई थी। परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल की पोल खुलने के बाद हरिद्वार की एसआईटी(SIT Haridwar) ने इसकी जांच शुरू की। जांच की रिपोर्ट आयोग को 18 जनवरी को प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया है कि कुल आइडेंटिफाई किए गए 57 कैंडिडेट्स में से 47 की ही पहचान हो पाई है। 10 नकलचियों की पहचान नहीं हो पाई।

इस रिपोर्ट के बाद अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बैठक बुलाई। बैठक में तय किया गया कि जिन 10 कैंडिडेट्स की पहचान नहीं हुई है, उनसे जुड़े सभी परीक्षा केंद्रों पर दोबारा परीक्षा कराई जाए। क्योंकि इन कैंडिडेट्स ने किन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी है, उसका पता पुलिस ने लगा लिया है।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक, सात केंद्रों पर 14 फरवरी को संबंधित पाली में ही यह परीक्षा कराई जाएगी। कैंडिडेट्स को जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। बाकी सेंटर्स पर परीक्षा नहीं होगी। पहली पाली में पांच और दूसरी पाली में चार केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

इन सेंटर्स पर होगी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा

-सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सेक्टर-2, बीएचईएल, हरिद्वार

-डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज, मायापुर, हरिद्वार

-आनंद माई सेवा सदन म्यूनिसिपल महिला इंटर कॉलेज, हरिद्वार

-ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल, आदर्श नगर, रुड़की

-बीएसएम इंटर कॉलेज, ओल्ड रेलवे रोड, रुड़की

-राजकीय इंटर कॉलेज, ओल्ड रेलवे रोड, रुड़की

-आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, रेलवे रोड, रुड़की

 

बनना है IAS तो यहां क्लिक करके देखें काम की जानकारी

सरकारी नौकरी(Government Job) की है तलाश तो यहां क्लिक करें

आयोग की ओर से जारी नोटिस पढ़ने को यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *