लोकसभा में 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं के लिए भर्ती, 90 हजार सैलरी

LokSabha Recruitment 2021 : 08 फरवरी से पहले करें अप्लाई

job alert

देश की लोकसभा(LokSabha) में 12वीं, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो इसके लिए 08 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर तैनाती की अवधि 01 साल होगी। काम बेहतर होने पर आगे बढ़ा दिया जाएगा।

पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या : 09 पद
हेड कंसल्टेंट :01 पद
सोशल मीडिया मार्केटिंग(सीनियर कंसल्टेंट) : 01 पद
सोशल मीडिया मार्केटिंग(जूनियर कंसल्टेंट) : 01 पद
ग्राफिक डिजायनर : 01 पद
सीनियर कंटेंट राइटर (हिंदी): 01 पद
जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी) : 01 पद
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट) : 03 पद

यह योग्यता जरूरी
Head Consultant (Digital Communications) : आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीटेक एमटेक पास होना जरूरी है।

Social Media Marketing (Senior Consultant) : आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीबीए पास आना चाहिए मीडिया एंड कम्युनिकेशन/जर्नलिज्म/ पब्लिक रिलेशन/डिजिटल मार्केटिंग आदि का अनुभव होना चाहिए।

Social Media Marketing (Junior Consultant) :
आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीबीए पास आना चाहिए मीडिया एंड कम्युनिकेशन/जर्नलिज्म/ पब्लिक रिलेशन/डिजिटल मार्केटिंग आदि का अनुभव होना चाहिए।

Graphic Designer : आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है।

Senior Content Writer/Media Analyst (Hindi)- : आवेदक का पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट या जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है।

Junior Content Writer (Hindi) : आवेदक का पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन या जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन होना जरूरी है।

Social Media Marketing (Junior Associate) : आवेदक का बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा उसे मार्केटिंग, मीडिया एंड कम्युनिकेशन, जर्नलिज्म, पब्लिक रिलेशन, डिजिटल मार्केटिंग आदि का अनुभव होना चाहिए।
(सभी पदों के लिए 22 से 58 साल आयु होनी चाहिए)

ऐसे करें आवेदन
नोटिफिकेशन में दिये गए फॉर्मेट के हिसाब से एप्लीकेशन को भरकर consultants2021-lss@sansad.nic.in पर भेजना है।

नोटिफिकेशन/एप्लीकेशन फॉर्म के लिए क्लिक करें
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें
सिविल सेवा एग्जाम की जानकारी के लिए क्लिक करें
उत्तराखंड में सृष्टि बनेगी एक दिन की मुख्यमंत्री

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *