उत्तराखंड में यूपी से सस्ती हुई शराब, पढ़िये कैबिनेट के फैसले

Uttarakhand Government ने लिए कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले

uttarakhand cm trivendra singh rawat

उत्तराखंड में अब शराब, UP से सस्ती मिलेगी। शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसले लिए गए। रक्षा क्षेत्र के लिए भी विशेष प्रावधान किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में नर्सों की भर्ती की नियमावली को भी मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा जल निगम और जल संस्थान को मर्ज करने के लिए समिति का गठन किया गया है।

कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले
1- नई आबकारी नीति को मंजूरी, उत्तर प्रदेश से कम दर पर बिकेगी शराब। बार का लाइसेंस भी अब डीएम देंगे।
2- जल निगम और जल संस्थान के एकीकरण को कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता कमेटी बनी।
3- नर्सों की भर्ती को नियमावली मंजूर।
4- राज्य योजना आयोग में 126 पदों का सृजन।
5- गैरसैण विकास परिषद के अध्यक्ष अब आवास मंत्री रहेंगे।
6- मेक इन इंडिया के तहत उत्तराखंड में रक्षा उपकरण और एयरो स्पेस के उपकरणों के स्वदेशी डिजाइन बनाने से जुड़े उद्योगों को हरी झंडी।
7- परिवहन विभाग के ढांचे में 116 और पदों को मिली मंजूरी। चार आरटीओ और चार एआरटीओ के नए पद बने।
8- नगर निगम हरिद्वार के 3522 वर्ग मीटर भूमि को किया गया आवासीय।
9- गैरसैंण विकास परिषद के अध्यक्ष अब विधानसभा अध्यक्ष की जगह आवास विकास मंत्री होंगे।
10- ब्रिडकूल में 2 पदों पर प्रतिनियुक्ति पर आए 2 अधिकारी होंगे मर्ज।
11- राज्य नदी तदीय प्राधिकरण किया गया समाप्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *