इन टीचरों ने किया ऐसा काम, पूरा देश करेगा सलाम

उत्तराखंड अल्मोड़ा आवासीय विवि का शोध लाएगा नई क्रान्ति

almora residential university research team
अल्मोड़ा आवासीय विवि के कुलपति डॉ एचएस धामी और दोनों टीचर

क्या आप नशे में वाहन चलाते हैं? क्या आप ओवरस्पीड में गाड़ी चलाते गेन? क्या आपको गाड़ी चलाते हुए नींद आती है? क्या आप वाहन चलाते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो सावधान हो जाइए। अब ड्राइविंग से जुड़ी ये लापरवाही आपको कहीं भी सड़क पर रोक देगी। जी हां, उत्तराखंड आवासीय विवि के शिक्षकों की टीम ने कुलपति डॉ एचएस धामी के साथ मिलकर ऐसा सिस्टम विकसित कर दिया है, जिससे आपकी ये लापरवाही पकड़ी जाएगी।

आवासीय विवि के कुलपति डॉ धामी के मुताबिक उत्तराखंड के राज्यपाल एवं विवि के कुलाधिपति डॉ के के पाल के निर्देशों पर ये डिवाइस तैयार की गई है।

अल्मोड़ा विवि के डॉ आरपी जोशी और आकाश पांडेय ने 6 माह की कड़ी मेहनत के बाद आरआई इंस्ट्रूमेंट एंड इनोवेशन डिवाइस तैयार की है।

इसे गाड़ी में फिट करने के बाद अगर चालक ने शराब पी तो गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी। इसमें लगी डिवाइस में फूंक मारनी होगी। ग्राफीन आधारित यह सिस्टम तुरंत शरीर में अल्कोहल की मात्रा(0.03%) से अधिक पकड़ लेगा। गाड़ी स्टार्ट नहीं होगा। इसी प्रकार अगर चालक को नींद आती है तो इसका बॉयोमेट्रिक सिस्टम इसे पकड़ लेगा। इसी प्रकार ओवर स्पीड होने पर स्पीडोमीटर इसे पकड़ लेगा।

इस डिवाइस को जीपीआरएस के अलावा जीपीएस सिस्टम से लैस किया जाएगा। पूरी सूचना सीधे पुलिस तक जाएगी। देश में पहली बार इस तरह का सिस्टम डेवेलप किया गया है। इसके पेटेंट की प्रक्रिया चल रही है। सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले समय मे सड़क हादसे कम होंगे। साथ ही आवासीय विवि का नाम इतिहास में दर्ज होगा।

 

 

One thought on “इन टीचरों ने किया ऐसा काम, पूरा देश करेगा सलाम

  1. great idea ,The only way of finding the limits of the possible is by going beyond them into the impossible.

Leave a Reply to wahab sheikh Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *