स्टूडेंट्स का ऐसा जलवा देखकर चकरा जाएंगे आप

Graphic Era Hill University में फैशन शो, स्टूडेंट्स ने दिखाया जलवा

ग्राफ़िक एरा देहरादून

ग्राफिक एरा के फैशन शो में पर्वतीय राज्यों की संस्कृति और कला की महक छा गई। ये मौका था ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के तीसरे वार्षिक फैशन शो का। इस फैशन शो ने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को बहुत प्रभावित किया। इसके साथ ही ग्राफिक एरा के नॉर्थ ईस्ट कार्निवाल में संस्कृति के अनूठे रंग छिटके। दून पी.जी. कालेज की किम त्यू ने इस कार्निवाल में पहला पुरस्कार जीता।

graphic era hill university

डिपार्टमेंट ऑफ फैशन डिजायन के तत्वावधान में आयोजित फैशन शो का उद्घाटन ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने अतिथियों व पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। फैशन शो के पहले राउंड में नागालैंड की संस्कृति से प्रेरित परिधानों में सजे मॉडल्स ने छात्र-छात्राओं की कल्पना को फैशन के नया अंदाज में पेश किया। इस राउंड में सीपियों, मनकों और ट्राईबल पैटर्न के जरिये तैयार खूबसूरत वस्त्रों का प्रदर्शन किया गया।

graphic Era Hill University students

दूसरे राउंड एल्यूरियन्स में आसाम की संस्कृति की झलक नजर आई। धोती और गमछे में इस्तेमाल किए जाने वाले धागों, फूलों और बुने हुए परिधानों का मणिकांचन संयोग देखने को मिला। तीसरे राउंड – प्रैट ए क्लोजिट में हिमाचल और खासतौर से कुल्लू के फैशन ने अपना रंग जमाया। इस राउंड में ऊनी कपड़ो को एकदम नये अंदाज में पेश करके छात्र-छात्राओं ने वाहवाही लूटी। फैशन शो के चौथे राउंड – फोक लोरिक ब्लिस ने उत्तराखंड की विश्व विख्यात फूलों की घाटी के रंग और महक का अहसास कराया। इस राउंड में कुमाऊं के एपण की परम्परागत कला भी नजर आई।

फैशन शो में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के 21 छात्र-छात्राओं ने बड़े सधे हुए अंदाज में रैम्प वॉक करके परिधानों को और ज्यादा जीवंत और खूबसूरत बना दिया। उत्तराखंड सरकार के लिए दीक्षांत समारोह में पहना जाने वाला गाऊन तैयार करके अपनी प्रतिभा की धाक जमा चुके ग्राफिक एरा हिल के छात्र-छात्राओं की फैशन डिजायन की प्रतिभाओं को आंकने और उसे उद्योगों में व्यावसायिक उत्पादन में इस्तेमाल करने के लिए उद्योग जगत की कई हस्तियों ने इस फैशन शो में शिरकत की

graphic Era Hill University students

एन.एच.डी.सी., नई दिल्ली के प्रमुख सलाहकार श्री राजेश जैन, टैक्सटाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट श्री विकास भार्गव, रिटेलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सी.ई.ओ. कुमार राजगोपालन, वूलमार्क की कंट्री मैनेजर आरती गुदाल, अमेजॉन प्राइवेट लेबल की सीनियर कैटेगिरी मैनेजर जिगिसा ग्रोवर, कैटब्रो कारपोरेट के सी.ई.ओ. शुभम कटारिया, औरिलिया के ब्रांड हैड अरिंदम चक्रवर्ती, पेटीएम मॉल के ए.वी.पी. सुमिंदर पाल सिंह और लेंजिंग- मुम्बई की बिजेनस डेवलपमेंट हैड लक्ष्मी भार्गवी राव भी इस समारोह में शामिल हुईं।

graphic Era Hill University

कुलपति डॉ. संजय जसोला ने इस आयोजन को छात्र-छात्राओं के कार्य को उद्योग जगत से सीधे तौर पर जोड़ने का प्रयास बताया। कार्यक्रम की संयोजक डिपार्टमेंट ऑफ फैशन डिजायन की एच.ओ.डी. डॉ. ज्योति छाबड़ा ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को उद्योग जगत से जोड़ने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है ताकि छात्र-छात्राओं के कार्य को बड़े स्तर पर पहचान और बाजार मिल सके। संचालन साहिब सबलोक ने किया।

इससे पहले नॉर्थ ईस्ट कार्निवाल में विभिन्न विश्वविद्यालयों और कालेजों के छात्र छात्राओं ने नॉर्थ ईस्ट की संस्कृति की खूबसूरती का अहसास कराया। कार्निवाल में दून पी.जी. कालेज की किम त्यू ने प्रथम, इसी कालेज के वाइल्ड ड्राफ्ट बैंड ने दूसरा पुरस्कार जीता। उत्तरांचल कालेज की श्रष्टी भीतरीकोटि इस मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहीं। कार्निवाल के मौके पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के मैदान में नॉर्थ ईस्ट के व्यंजनों के स्टाल लगाये गए। देर शाम तक इन स्टालों पर भीड़ लगी रही।

graphic

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *