CAA NRC पर विरोध के चलते यह परीक्षा हुई रद्द, नई डेट जल्द

UPTET Exam 2019 : बेसिक शिक्षा विभाग ने कहा जल्द जारी की जायेगी डेट

Uptet

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन हिंसा और आगजनी के बीच बेसिक शिक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यूपीटीईटी की परीक्षा स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 22 दिसंबर, रविवार को प्रदेशभर में आयोजित की जानी थी।

इस बारे में राजस्व एवं बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) स्थगित की जाती है। परीक्षा की नई तिथि की सचूना जल्द से जल्द दी जाएगी। इस परीक्षा में 16 लाख 58 हजार परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। इसकी परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में 1986 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

परीक्षा नियामक सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 12 दिसंबर से ही डाउनलोड किए जा रहे थे लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था को देखते हुए कई जगहों पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। जिससे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की अगली तिथि की जानकारी जल्दी ही दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *